एक करोड़ का लोहा चोरी मामले में अज्ञात पर केस

पुल में लोहा चोरी कर लिये जाने के मामले में केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 1:05 AM

बीसीसीएल के जीएम ने अधिकारी भेज कर घटना की करायी जांच, बचा लोहा स्टोर में जमा कराया जायेगा.

कतरास

. धर्माबांध ओपी के सामने बुधवार की रात बीसीसीएल द्वारा बनाये गये अस्थायी पुल का एक करोड़ का लोहा चोरी मामले में धर्माबांध ओपी में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. विशेष प्रमंडल द्वारा वहां करीब दो करोड़ की लागत से बनाये जा रहे नये पुल के संवेदक बोकारो निवासी अजय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. संवेदक ने पुलिस को बताया है कि पुल निर्माण के लिये बीसीसीएल द्वारा बनाये गये अस्थायी पुल का लोहा काट कर वहां रखा गया था, जो चोर ले गये. बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम जीसी साहा ने बताया कि धर्माबांध ओपी प्रभारी द्वारा घटना की सूचना दिये जाने के बाद अधिकारी रंजन कुमार को वहां जांच के लिये भेजा गया था. बाकी बचे लोहे को शनिवार को बीसीसीएल के स्टोर में रखवा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version