धनसार.
धनसार थाना में भाजपा के सांसद प्रत्याशी ढुलू महतो के अलावा पतराकुल्ही फुटबाल मैदान में चुनावी सभा के आयोजक सोना रजक, मनोज चौहान, बिनोद चौहान, संजय चौहान, बंटी सिंह आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मंगलवार को दर्ज किया गया है. अंचल कार्यालय धनबाद के राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह के शिकायत पर दर्ज मामला में कहा गया कि 15 अप्रैल की रात में पतराकुल्ही फुटबाल मैदान में ढुलू महतो ने एक चुनावी सभा की थी. इसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर ने इसकी जांच करने का आदेश राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र को दिया. जांच में मामला सही पाकर देवेंद्र ने इसकी रिपोर्ट सीओ को दी. इसके बाद सीओ ने 19 अप्रैल को ज्ञापांक 400 के तहत पत्र जारी कर देवेंद्र को धनसार थाना में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.
चुनाव प्रचार के दौरान बिगड़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की तबीयत :
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है. सभी पार्टियों अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर प्रचार प्रसार में लगे हुए. इसी क्रम में मंगलवार कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की तबीयत बिगड़ गयी है. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सीने में दर्द की शिकायत पर चिकित्सकों ने उनका धैया स्थित इमेजिका जांच घर में सिटी स्कैन सहित अन्य जांच करायी. दवा देने के पश्चात उन्हें चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी है. इसके बाद वे अपने घर चले गये है. फिलहाल श्री सिंह की तबीयत में सुधार है. इधर जिलाध्यक्ष की तबीयत खराब होने की सूचना पर वरीय कांग्रेस नेता अशोक सिंह, वरीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह योगी, कुमार गौरव उर्फ सोनू, नवीन सिंह, जय प्रकाश चौहान, पप्पू पासवान व सबीर अली समेत उनके आवास पहुंचे और उनका हाल चला.