Dhanbad News: जेएलकेएम के सात नेताओं व 60 अज्ञात पर केस दर्ज

Dhanbad News: गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का गेट जाम कर गाली-गलौज का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:48 AM

Dhanbad News: गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का गेट जाम कर गाली-गलौज का मामला

Dhanbad News: गोविंदपुर अंचल कार्यालय का गेट जाम कर धरना-प्रदर्शन करने व कर्मियों से गाली-गलौज मामले में राजस्व कर्मचारी सुरेश रविदास की शिकायत पर शनिवार को गोविंदपुर थाना में जेएलकेएम के सात नेताओं तथा 60 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें जेएलकेएम नेता एकलाक अंसारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुश महतो, उत्पल मंडल, सद्दाम अंसारी, साबिर अंसारी, प्रेम महतो, सद्दाम हुसैन आदि को नामजद किया गया है.

सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप

प्राथमिकी में श्री रविदास ने कहा है कि जेएलकेएम नेताओं ने शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का गेट जाम कर अनावश्यक रूप से धरना प्रदर्शन किया. इससे विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय आये लोगों को कार्यालय में घुसने नहीं दिया. इससे सरकारी काम बाधित हुआ. सरकारी कर्मियों व अधिकारियों को गाली-गलौज किया गया. इस संबंध में गोविंदपुर थाना प्रभारी मो रुस्तम ने बताया कि राजस्व कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मियों के साथ गाली-गलौज का आरोप लगाया गया है. विदित हो कि जेएलकेएम पार्टी के नेताओं ने सात सूत्री मांगों तथा कुरची में एक एकड़ 72 डिसमिल जमीन का रसीद काटने के मामले को लेकर शुक्रवार को गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का गेट जाम कर धरना प्रदर्शन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version