Dhanbad News: दो युवकों पर पोक्सो के तहत का केस दर्ज, गिरफ्तार

Dhanbad News:कुमारधुबी ओपी क्षेत्र की एक 16 वर्षीया किशोरी ने मैथन मोड़ निवासी विवेक यादव (19) व उसके चचेरे भाई विक्की यादव के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:46 AM

Dhanbad News:कुमारधुबी ओपी क्षेत्र की एक 16 वर्षीया किशोरी ने मैथन मोड़ निवासी विवेक यादव (19) व उसके चचेरे भाई विक्की यादव के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. Dhanbad News:कुमारधुबी ओपी क्षेत्र की एक 16 वर्षीया नाबालिग लड़की ने मैथन मोड़ निवासी विवेक यादव (19) व उसके चचेरे भाई विक्की यादव के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए ओपी में लिखित शिकायत की है. शिकायत के आधार पर कुमारधुबी पुलिस ने विवेक यादव व विक्की यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 एवं 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर शुक्रवार की सुबह से ओपी परिसर में हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पुलिस ने शाम सात बजे नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज किया. वहीं आरोपी के परिजनों का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है, जिसे दूसरा रूप दिया जा रहा है.

क्या है मामला

नाबालिग लड़की ने शिकायत में कहा है कि पांच साल पहले विवेक यादव से उसकी दोस्ती हुई. इसी क्रम में दो साल पूर्व विवेक यादव ने घर के बगल वाले बाथरूम में उसके साथ दुष्कर्म किया. गलत हरकत के कारण दो-तीन माह से उससे बात करना बंद कर दिया था. बावजूद विवेक उसके करीब आने का प्रयास करता रहा. मना करने पर ब्लैकमेलिंग व जान से मारने की धमकी देने लगा. इस कार्य में उसके चचेरे भाई विक्की यादव भी उसका साथ देता रहा. तंग कर वह शुक्रवार की सुबह कुमारधुबी ओपी पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेक यादव व विक्की यादव को हिरासत में ले लिया. बाद में लड़की मां ओपी पहुंची. नाबालिग प्राथमिकी दर्ज कराने पर अड़ी थी, तो उसकी मां प्राथमिकी दर्ज कराने का विरोध करती रही. मां बेटी घर में अकेले रहती है. पिता की मौत हो चुकी है.

आरोपियों को आज भेजा जायेगा जेल : ओपी प्रभारी

कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को दोनों को जेल भेजा जायेगा. पीड़िता का मेडिकल व 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version