dhanbadnews: कांग्रेस जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव के बीच मारपीट का मामला दर्ज

एलसी रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार की रात कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह और प्रदेश सचिव बैभव सिन्हा व उनके समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले में शनिवार को धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 2:06 AM
an image

धनबाद.

एलसी रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार की रात कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह और प्रदेश सचिव बैभव सिन्हा व उनके समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले में शनिवार को धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. बैभव सिन्हा समर्थक भूली ई-ब्लॉक निवासी अजय पासवान ने जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, भाई पप्पू सिंह व बेटे हर्ष सिंह समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं संतोष सिंह समर्थक झरिया फतेहपुर निवासी सूरज कुमार वर्मा ने बैभव सिन्हा, पवन और संतोष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अजय पासवान ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के सुरक्षा गार्ड को ठहराने को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, पप्पू सिंह और हर्ष सिंह कई अन्य लोगों के साथ पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. उनकी हत्या करने का भी प्रयास किया. वहीं दूसरे पक्ष के सूरज कुमार वर्मा ने आरोप लगाया है कि बैभव सिन्हा, पवन, संतोष समेत अन्य ने उनके साथ मारपीट कर सोने की चेन छीन ली. इस घटना में घायल हुए सभी लोगों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version