30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूतपूर्व सैनिक से नौ लाख की ठगी मामले में मामला दर्ज, छापेमारी

ठगी मामले में केस दर्ज किया गया

एग्यारकुंड पानी टंकी निवासी भूतपूर्व सैनिक कुणाल पालित उर्फ पिंका पालित से नौ लाख रुपये की ठगी के मामले में सोमवार की देर रात गलफरबाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. श्री पालित ने मुगमा भालुकसुंदा निवासी भोला राम व कुमारधुबी कालीमंडा निवासी नीरज सिंह सहित पांच लोगों पर आरोप लगाया है. इन लोगों ने ईंट की फैक्ट्री से जुड़े व्यवसाय के नाम पर नगद चार लाख व पांच लाख रुपये आनलाइन ठगी की गयी है. इधर, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 13 जुलाई की रात नीरज को पकड़कर हाजत में बंद कर दिया. उसने दो दिन में एक लाख रुपये लौटाने और साथी भोला से शेष राशि दिलवाने का आश्वासन पुलिस को दिया. पुलिस ने कुछ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नीरज को बॉन्ड पर नीरज को छोड़ दिया. नीरज ने दो दिन में एक लाख रूपये कुणाल को लौटाया. लेकिन भोला राम से शेष राशि दिलवाने में कोई पहल नहीं की. अंतत में पुलिस ने सोमवार को एफआइआर दर्ज कर ली. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि विभिन्न प्रलोभन देकर भोला व नीरज ने कई लोगों से ठगी की है. गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक कुणाल पालित की शिकायत पर एफआइआर दर्ज़ कर ली गयी है. नौ लाख रुपये ठगी करने में शामिल भोला राम एवं नीरज सहित अन्य की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी. छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें