Dhanbad News: माले व भाजपा समर्थकों में मारपीट मामले में केस दर्ज

Dhanbad News:रविवार की रात पोद्दारडीह गांव में भाकपा माले एवं भाजपा समर्थकों में मारपीट मामले में एमपीएल ओपी में अलग-अलग केस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:33 AM
an image

Dhanbad News:निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र के पोद्दारडीह गांव में रविवार की देर रात भाकपा माले एवं भाजपा समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. दोनों पक्ष पर हरिजन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. घटना के विरोध में विधायक अरूप चटर्जी एवं पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने थाना पहुंच कर विरोध जताया था. दोनों दलों के लोग एक-दूसरे पर रंगदारी एवं मारपीट का आरोप लगा रहे थे.

क्या है दोनों पक्षों का आरोप

एक पक्ष से पोद्दारडीह गांव निवासी जिप सदस्य दीपावली रोहिदास के पति विश्वनाथ रोहिदास ने पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के देवर गौतम सेनगुप्ता, भतीजा दोलन सेनगुप्ता ने हमला करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने, पिस्टल सटा कर धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा समर्थक उसी गांव के रहने वाले अनिल बाउरी ने माले समर्थक निमाई सिंह, मनोज सिंह, विश्वनाथ रोहिदास एवं पंकज दास पर हथियार के बल पर घायल करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने सहित अन्य आरोप लगाया है. एमपीएल ओपी प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version