Dhanbad News : मृतक के परिजन व चिकित्सक की शिकायत पर दोनों ओर से केस दर्ज

Dhanbad News : इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शुक्रवार को जिम्स अस्पताल में किया था हंगामा व चिकित्सक के बेटे व कर्मियों के साथ मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 1:53 AM

Dhanbad News : कार्मिक नगर स्थित जिम्स अस्पताल में शुक्रवार को तेलीपाड़ा श्मशान रोड के रहने वाले फटीक बनर्जी (62) की मौत मामले में शनिवार को सरायढेला थाने में दोनों पक्ष की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शुक्रवार को मरीज की मौत होने के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों द्वारा चिकित्सक के बेटे व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट व हंगामा किया गया था. अस्पताल के डॉ हर्ष के बयान पर सरायढेला थाने में जान मारने की नीयत से मारपीट करने, अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. वही मृतक के पुत्र अमिताभ बनर्जी ने अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण पिता की मौत होने की शिकायत थाने में की है.

मेडिकल बोर्ड गठित कर देर रात हुआ शव का पोस्टमार्टम :

जिम्स अस्पताल में मरीज की मौत व हंगामे के बाद पुलिस ने मृतक के शव को एसएनएमएमसीएच के मॉर्चुरी में लाकर रखा दिया था. शनिवार की सुबह सरायढेला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की. इस बीच मृतक के परिजन मेडिकल बोर्ड का गठन की मांग पर अड़ गये. दोपहर में परिजनों ने आवेदन भी उपायुक्त कार्यालय में जमा करा दिया. शाम को उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का गठन करने की अनुमति दी गयी. वही देर रात मेडिकल बोर्ड में शामिल मजिस्ट्रेट व चिकित्सकों की मौजूदगी में वीडियाेग्राफी कर शव का पोस्टमार्टम किया गया.

क्या है मामला :

31 अक्तूबर को घर में गिरने से फटीक बनर्जी (62) का बांया हाथ टूट गया था. छह नवंबर की शाम परिजनों ने उनको जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. शुक्रवार को चिकित्सक ने ऑपरेशन किया. शाम को अचानक उनकी तबीयत खराब होने की बात बताते हुए दूसरे अस्पताल लेकर जाने का दबाव बनाया. बाद में परिजन जबरन ओटी में घुसे तो देखा की फटीक बनर्जी की मौत हो चुकी है. सूचना पर परिवार के अन्य लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया. अस्पताल के संचालक डॉ प्रकाश सिंह के बड़े पुत्र और अस्पताल के कर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी. मौके पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने मामला शांत कराया. देर रात थाने में भी दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version