मारपीट मामले में ढुलू महतो पर केस, विधायक अनूप सिंह के विरुद्ध शिकायत

बरोरा थाना में सांसद ढुलू महतो पर केस व विधायक अनूप सिंह पर शिकायत की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 12:52 AM

रामराज मंदिर चिटाहीधाम स्थित गेस्ट हाउस के पीछे डोमन महतो के परिजन व सांसद ढुलू महतो के समर्थकों के बीच गुरुवार को हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को बरोरा थाना में कांड अंकित किया गया. इसमें सांसद ढुलू महतो समेत 11 नामजद व 12 अज्ञात आरोपी बनाये गये हैं. धनबाद में इलाजरत जख्मी नीरा देवी पति डोमन साव की शिकायत पर ढुलू महतो के अलावा चिटाही निवासी अजय गोराईं, रामेश्वर साव, केदार यादव, आनंद शर्मा, वसंत राय उर्फ बूढ़ा, भोला राय, प्रेम महतो, नागेंद्र प्रजापति तथा कोड़ाडीह के डंपी मंडल, लेढ़ीडुमर के सुभाष सिंह के अलावा एक दर्जन अज्ञात पर जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी करने, छेड़खानी करने तथा संपत्ति का नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इस बीच, दूसरे पक्ष की मंडल केंदुआडीह बस्ती निवासी नगीना भुइयां की पत्नी पूजा देवी ने बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, टुंडू मुखिया विनोद नापित, चिटाही निवासी डोमन महतो, सोहन महतो, अशोक महतो उर्फ पटल महतो, सुरेश महतो, सुमित महतो, किरण महतो, नीरा देवी, कली कुमारी, रजनी देवी, कुंती देवी, पूजा देवी, सुनीति कुमारी, उषा देवी, मीना देवी सहित 17 के खिलाफ बरोरा पुलिस से शिकायत की है. इन पर जातिसूचक शब्द कहने, छेड़खानी करने और मारपीट करने का आरोप है. अनूप सिंह पर षड्यंत्र का आरोप लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version