मारपीट मामले में दोनों पक्षों से केस
पंचेत ओपी क्षेत्र के लुचीबाद में तीन दिन पूर्व अवैध कोयला खनन को लेकर हुए विवाद मामले में दोनों पक्षों की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.
निरसा. पंचेत ओपी क्षेत्र के लुचीबाद में तीन दिन पूर्व अवैध कोयला खनन को लेकर हुए विवाद मामले में दोनों पक्षों की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. पहले पक्ष की शिकायतकर्ता लुचीबाद की लक्ष्मी मुर्मू ने नेहरू रोड निवासी अमन सिंह, सोनू सिंह, शांतनु तुरी, प्रशांत लायक, गुड्डू इर्फ़ सलीम, अमनजीत सिंह व अन्य के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट सहित अन्य आरोप लगाये हैं. इनके विरुद्ध भादवि की धारा 147/148/149/354/307 एवं एसटी/एससी एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज है. दूसरे पक्ष से करणी सेना के एग्यारकुंड प्रखंडअध्यक्ष व नेहरू रोड चिरकुंडा निवासी सोनू सिंह की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. शिकायत के अनुसार अवैध कोयला खनन की सूचना पंचेत पुलिस को देने के बाद लुचीबाद गया तो वहां उनलोगों पर जानलेवा हमला किया गया और दो कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसमें पंकज विद्रोही, मनीष गुप्ता, रमेश गोप, दिना मरांडी, रिंकू व अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 147/148/149/307/379/504/506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है