ओवरलोड से फ्यूज कॉल, तारों के टूटने के मामले बढ़े
लोडशेडिंग के साथ मरम्मत के लिए घंटों बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी
वरीय संवाददाता, धनबाद,
गर्मी बढ़ने के साथ ही जेबीवीएनएल के विभिन्न सबस्टेशन व फीडर ओवरलोड की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में शहर के विभिन्न जगहों पर सुबह से शाम तक घंटों बिजली कटौती की जा रही है. वहीं ओवरलोड के कारण डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज कॉल, जंफर में खराबी, बिजली के तारों के टूटने के मामले भी बढ़ गये हैं. ऐसे में घंटों हो रही लोडशेडिंग के साथ लोगों को ऐसी खराबियों की मरम्मत के लिए घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी शहर के विभिन्न सबस्टेशन संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों को सुबह से रात तक लगभग 10 घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ी. वहीं जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दो दर्जन से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज व जंफर में खराबी आने की सूचना दर्ज की गयी. इसके अलावा विनोद नगर, पुराना बाजार, अशोक नगर, झरिया रोड, सरायढेला लिपिडीह, वीर कुंवर सिंह नगर, दामोदरपुर आदि इलाकों में बिजली के तारों के टूटने से घंटों बिजली गुल रही. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में शहरी क्षेत्र में बिजली की मांग 30 मेगावाट तक बढ़ गई है. इससे उत्पन्न ओवरलोड के कारण बिजली के उपकरणों को जलने से बचाने के लिए लोडशेडिंग करनी पड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है