झड़प मामले में दोनों ओर से केस दर्ज, बस्ती में फोर्स तैनात
In the case of violent clash between two parties over a mutual dispute in Kharkhari colony of Madhuban police station area, Madhuban Police has registered separate cases on the complaint of both the parties and started investigating the incident.
शुक्रवार को दो पक्षों में हुी थी हिंसक झड़प, पुलिस कर रही है घटना की जांच प्रतिनिधि, फुलारीटांड़ मधुबन थाना क्षेत्र की खरखरी बस्ती में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प के मामले में मधुबन पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. घटना में बाद बस्ती में तनाव को देखते हुए सीआरपीएफ जवानों व पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. विदित हो कि पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को मस्जिद में नमाज अदा के बाद दो में हिंसक झड़प हो गयी थी. इसमें महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. एक पक्ष के शेख खालिद ने बस्ती के शेख मुबारक, शेख इसराफिल, शेख यूसुफ, माग़रीबन बीवी, तुलसमा बीवी, राजिदा बीवी, शबुजान बीवी, शेख इस्राइल, शेख हदीश, शेख इंतयाज, शेख जियाउल, शेख रब्बुल, शेख नसीम, शेख हदीश के दामाद पर हरवे हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला कर जख्मी करने, मॉब लीचिंग व लूटपाट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष से शेख इसराफिल की पत्नी राजिदा बीवी ने शेख अनवर, शेख खालिद, शेख डबलू, शेख अंजर, शेख अनवर की पत्नी, शेख शकिद की पत्नी, शेख सिद्दीकी, शेख सिद्दीकी के बेटा शेख अमन, शेख ममूल पर हरवे हथियार से हैस होकर जानलेवा हमला कर जख्मी करने, घर में घुस कर महिलाओं से छेड़खानी, नगदी सहित जेवरात लूटने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. एक घायल बीजीएच रेफर, हालत चिंताजनक : खरखरी बस्ती में शांति बहाली को लेकर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. मधुबन थानेदार जय प्रकाश दोनों पक्षों पर निगरानी रख रहे हैं. एक घायल शेख इसराफिल को बीजीएच रेफर किया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई. वहीं अन्य घायलों का इलाज स्थानीय क्लिनिक में चल रहा है. दोषियों को चिह्नित कर भेजा जायेगा जेल : थानेदार मधुबन थानेदार जय प्रकाश ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग अलग मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. उन्होंने घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर जेल भेजा जायेगा.