Dhanbad news : मृत कैजुअलकर्मी के आश्रित को मिलेगा 13.60 लाख मुआवजा
Dhanbad news : मृत कैजुअलकर्मी के आश्रित को मिलेगा 13.60 लाख मुआवजा
Dhanbad news : कल्याणेश्वरी स्थित डीवीसी सब स्टेशन में कार्यरत कैज़ुअल कर्मी साहेबलाल मुर्मू के आश्रित को प्रबंधन ने 15 लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. साहेबलाल मुर्मू की मार्च 2024 में मौत हो गयी थी. आश्रित पत्नी सुनीता मुर्मू को नियोजन का आश्वासन दिया गया था. प्रबंधन ने सुनीता मुर्मू को नियोजन तो दे दिया है, लेकिन मुआवजा नहीं मिला था. मुआवजा को लेकर आश्रित परिवार ने 22 मौजा आदिवासी समाज समेत सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई में आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसके बाद सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, आइएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं स्थानीय प्रशासन की अगुवाई में डीवीसी प्रबंधन से वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने 13 लाख 60 हजार 275 रुपये मुआवजा देने की स्वीकृति पत्र सौंपा. 15 दिनों में मुआवजा की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
प्रदूषण के खिलाफ मेढ़ा के ग्रामीणों ने विभाग को लिखा पत्र
एग्यारकुंड प्रखंड के मेढ़ा गांव के निवासियों ने मेढ़ा स्थित बाबा हाइटेक प्राइवेट लिमिटेड से होने वाले प्रदूषण से झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को पत्र लिखकर इससे निजात दिलाने की अपील की है. गांव के दर्जनों लोगों का कहना है कि उद्योगों से होने वाले प्रदूषण से ग्रामीणों को स्वास्थ्य, पर्यावरण और दैनिक जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है. बच्चों व बुजुर्गों सहित कई निवासी श्वसन संबंधी समस्याओं और अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित है. ग्रामीणों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव से मांग की कि बाबा हाइटेक के संचालन की जांच की जाए व पर्यावरण नियमों एवं प्रदूषण नियंत्रण मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. ग्रामीणों ने पत्र की प्रतिलिपि डीसी व ओपी प्रभारी मैथन को दी है. इस संबंध में बाबा हाइटेक प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.दहीबाड़ी कोल वाशरी प्रबंधन से धकोकसं की वार्ता
विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को दहीबाड़ी कोल वाशरी प्रबंधन से धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की वार्ता वाशरी के कांफ्रेंस हॉल में हुई. इसमें सभी ठेका कर्मियों को पहचान पत्र निर्गत करने, सभी कर्मियों को योग्यता के आधार पर केटेगरी निर्धारित करने, ठेका कर्मियों व उनके आश्रितों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करने, पीपीइ किट उपलब्ध करने, वाशरी में चौबीस घंटे एंबुलेंस की उपलब्धता आदि मांगों पर चर्चा हुई. वाशरी प्रबंधन ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया. मौके पर वाशरी जीएम भगवान प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी संजय सिन्हा के अलावा यूनियन से गोराचंद चटर्जी, लालमोहन दास, महेश तांती, ओम प्रकाश राम, दनोज ठाकुर, अरुण मोदी, प्रवीण यादव, संतोष कुमार, मंटू ठाकुर, प्रह्लाद राय, अवधेश राय, सुदामा चौहान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है