धनबाद में जमकर हो रही पशु तस्करी, हर दिन ले जाया जा रहा पश्चिम बंगाल, स्थानीय लोग उठा रहे प्रशासन पर सवाल
धनबाद में पशु तस्करी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ साफ दिखाई पड़ रहा है कि तस्कर बिना किसी डर भय के इस काम को अंजाम दिया और चलते बने
झारखंड के धनबाद में भी जमकर पशु तस्करी हो रही है. हर दिन बिहार व यूपी से दर्जनों ट्रकों में दुधारू पशुओं को ठूंस ठूंस कर झारखंड के धनबाद जिला से सिक्स लेन होते हुए पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. स्थानीय लोगों की मानें तो ये बिना प्रशासन के मिली भगत से संभव ही नहीं है. इसका ताजा उदाहरण है राजगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना. जहां मवेशी लदे ट्रक के खराब होने पर एक घंटे के अंदर में दूसरे वाहन में पशुओं को लादकर ले जाया गया.
जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ साफ दिखाई पड़ रहा है कि तस्कर बिना किसी डर भय के इस काम को अंजाम दिया और चलते बने. हैरत की बात तो ये है कि स्थानीय पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. जानकारी के मुताबिक ट्रक में 20 दुधारू पशु व 15 बछड़े लदे थे. वीडियो सामने आने के बाद लोग स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
Also Read: Jharkhand News: धनबाद एसएसपी, रामगढ़ एसपी को मुख्यालय ने किया शो-कॉज, जानें क्या है पूरा मामला
जब इस घटना के संबंध में प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने राजगंज थानेदार से सवाल पूछा तो उन्होंने मामले की जानकारी न होने की बात कही. हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि वह इस मामले की जांच करेंगे. आपको बता दें कि हाल ही में एक भाजपा नेता ने ग्रामीण को एसपी को ज्ञापन सौंपकर गौ तस्करी पर लगाम लगाने का आग्रह किया था. तब ग्रामीण एसपी ने आश्वसन दिया था कि वे जल्द ही इस मामले में जरूरी कदम उठाएंगे. आपको बता दें कि धनबाद पशु तस्करों के लिए सबसे सुगम रास्ता माना जाता है.
रिपोर्ट : सुबोध चौरसिया, राजगंज