10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : 178 नशीली गोलियों के साथ पकड़ाया नशाखुरानी की घटना को अंजाम देने वाला

छह साल में 30 से 35 बार घटना को दे चुका है अंजाम, नशाखुरानी के केस में पहले भी जा चुका है जेल

धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के कालका छोर से नशा की दवाओं के साथ 24 परगना निवासी सुरजीत पोद्दार उर्फ खोखन पोद्दार को पकड़ा गया है. उसके पास से नशाखुरानी के उपयोग में की जाने वाली 178 गोलियां बरामद हुई. दिव्यांग शौचालय के पास रेलयात्री के साथ सुरजीत बैठा था. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात में आरपीएफ के इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में रिजर्व कंपनी धनबाद तथा राजकीय रेल थाना धनबाद के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. मामला एनडीपीएस एक्ट की होने की संभावना को देखते हुए वरीय अधिकारी को सूचना दी गयी. डिप्टी एसआरपी रेल धनबाद जय गोविन्द प्रसाद गुप्ता देर रात पहुंचे. तत्पश्चात उक्त व्यक्ति से उसके आसमानी रंग के पिट्ठू बैग के आगे वाले चैन को खुलवाकर चेक किया गया, तो उसमें 12 पत्ता में 120 पीस नशीली गोली व सफेद कागज के पुड़ियों में 58 पीस नशीली गोली मिली.

कोलकाता से खरीद कर लाया था दवा :

उसने बताया कि कोलकाता में किसी मेडिकल दुकान से उक्त औषधी खरीदी है. इसे वह नशाखुरानी में इस्तेमाल करता है. धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस में अकेले यात्री को शिकार बनाने के लिए तथा उसके साथ नशाखुरानी कर उसका सामान चोरी करने के लिए धनबाद स्टेशन आया था. वह धनबाद से मुगलसराय के बीच वर्ष 2018 से 30-35 बार नशाखुरानी की घटना को अंजाम दे चुका है. इसी कारण वह कई बार जेल भी गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें