-15 हजार रुपये घूस लेते सीबीआइ ने बीसीसीएल के इंजीनियर को दबोचा
-पीबी एरिया-7 की पुटकी कोलियरी में कार्यरत इंजीनियर प्रवीण कुमार फीटर सतनाम कुमार से ले रहे थे पैसे
प्रतिनिधि, पुटकी.
बीसीसीएल पीबी एरिया-7 की पुटकी कोलियरी में कार्यरत कोलियरी इंजीनियर प्रवीण कुमार को सीबीआइ ने बुधवार की शाम 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. प्रवीण पीबी एरिया ऑफिसर्स क्लब परिसर स्थित आवास में फीटर सतनाम कुमार से पैसे ले रहे थे. आरोपी इंजीनियर ने पुटकी कोलियरी में फीटर सतनाम से कुसुंडा क्षेत्र में ट्रांसफर व प्रमोशन करने के बदले 15 हजार रुपये मांगे थे. सतनाम ने इसकी शिकायत सीबीआइ से कर दी. प्रवीण कुमार ने सतनाम को बुधवार को अपने घर पर आकर राशि देने को कहा था. सतनाम ने जैसे ही राशि दी, सीबीआइ की टीम ने प्रवीण कुमार को धर दबोचा. बताया जाता है कि सीबीआइ की टीम शाम छह बजे ही पीबी एरिया ऑफिसर्स क्लब परिसर पहुंच गयी थी. प्रवीण के पकड़े जाने के बाद क्वार्टर के आसपास रहनेवाले लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. हालांकि सीबीआइ किसी को घर के अंदर नहीं जाने दे रही थी और ना ही घर से कोई बाहर निकल पा रहा था. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ ने प्रवीण कुमार के पूरे घर की तलाशी ली. इस दौरान कई तरह की फाइलें व कागजात मिले. टीम इनकी जांच कर रही है.प्रवीण को लेकर देर रात पुटकी कोलियरी पहुंची टीम :
सतनाम कुमार श्रीनगर ऊपर धौड़ा स्थित बीसीसीएल आवास में रहता है. वहीं इंजीनियर प्रवीण कुमार अपने आवास में अकेले रहते हैं. उनकी पत्नी रांची के किसी प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि बेटा विदेश में किसी अच्छे पोस्ट पर है. करीब एक साल पूर्व पुटकी कोलियरी में प्रवीण कुमार की पोस्टिंग कोलियरी इंजीनियर के पद पर हुई थी. बताया जाता है कि टीम बुधवार शाम करीब छह बजे पहुंची. इसमें एक दर्जन अधिकारी व कर्मी शामिल थे. देर रात सीबीआइ प्रवीण कुमार को पुटकी कोलियरी लेकर पहुंची और तलाशी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है