19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBI ने धनबाद में की बड़ी कार्रवाई, कोलियरी के मैनेजर और बिचौलिये को 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

धनबाद जिले के निरसा में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में कोलियरी के मैनेजर और उसके एवज में पैसे ले रहे बिचौलिये को गिरफ्तार किया.

धनबाद, शकील अख्तर, अरिंदम चक्रवर्ती(निरसा) : सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने धनबाद जिले के निरसा, श्यामपुर-बी कोलियरी के मैनेजर प्रवीण मिश्रा और बिचौलिया गौर रवानी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने इस दौरान एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया.

निरसा में रिश्वत लेते पकड़ा

इसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा और बिचौलिए गौर रवानी को 20 हजार रूपये रिश्वत लेने के जुर्म में शुक्रवार की देर रात सीबीआई की टीम ने प्रबंधक के आवास से रंगेहाथ हिरासत में लिया. इन दोनों को हिरासत में लेने के बाद सीबीआई की टीम ने दोनों व्यक्तियों से मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में पूछताछ की. साथ ही पुलिस की टीम को प्रबंधक के आवास पर भी तैनात किया गया है. हालांकि इस संबंध में सीबीआई की टीम कुछ भी बताने से बच रही है.

ट्रांसफर -पोस्टिंग को लेकर मांगी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक हरियाजाम कोलियरी से स्थानांतरित होकर श्यामपुर बी कोलियरी में पदस्थापित मोहम्मद सलीम श्यामपुर बी कोलियरी के मैगजीन कलर्क के पद पर पोस्टिंग को लेकर कोलियरी प्रबंधक पीके मिश्रा मो. सलीम से रिश्वत की मांग की थी. मो सलीम ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी. इसके बाद मैनेजर को पकड़ने के लिए सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर प्रबंधक व कलर्क को पैसे लेते रंगे हाथ हिरासत में लिया और अपने साथ लेकर चली गई.

Also Read: CBI Raid In Dhanbad: सीबीआई का धनबाद में एक्शन जारी, इनकम टैक्स अफसर से लेकर बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें