CBI Trap: BCCL का क्लर्क प्रणय सरकार 14 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट, CBI ने धनबाद के कोयला भवन से दबोचा
CBI Trap: सीबीआई ने बीसीसीएल के क्लर्क प्रणय सरकार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. 14 हजार रुपए घूस लेते धनबाद के कोयला भवन से उसकी गिरफ्तारी की गयी है.
CBI Trap: धनबाद-सीबीआई ने 14 हजार रुपए रिश्वत लेते बीसीसीएल के कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट के क्लर्क प्रणय सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. धनबाद के कोयला भवन से उसकी गिरफ्तारी की गयी है. बीसीसीएल के कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट का क्लर्क प्रणय सरकार पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने सोमवार को कार्रवाई की और घूस लेते उसे अरेस्ट कर लिया.
ये भी पढ़ें: गुमला के कुख्यात नक्सली रामदेव की सुरक्षा बलों से मुठभेड़, हथियार छोड़कर भागा झांगुर ग्रुप का सुप्रीमो
ये भी पढ़ें: रांची और गुमला में ले सकेंगे स्काई वॉक का आनंद, बनेंगे 3 ग्लास ब्रिज
ये भी पढ़ें: काम करने लगा मंईयां सम्मान का पोर्टल, महिलाओं के खाते में फिर आएंगे 2500 रुपए, जानें कब
ये भी पढ़ें: अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, झारखंड सरकार को नोटिस