पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर मना जश्न

कोयलांचल में जगह-जगह आतिशबाजी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 1:08 AM

कोयलांचल में जगह-जगह आतिशबाजी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

कतरास/ निरसा/ झरिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम पद के शपथ लेने पर रविवार को कोयलांचल में जश्न मनाया गया. जगह-जगह आतिशबाजी की गयी. कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. कई जगह विजय जुलूस भी निकाला गया. कतरास भाजपा कार्यालय से जुलूस कतरास थाना चौक पहुंचा. यहां आतिशबाजी की गयी. इस दौरान रंग-गुलाल लगाकर मिठाइयां बांटी गयीं. मौके पर प्रकाश राम गुप्ता, भरत शर्मा, सूर्यदेव मिश्रा, महेश पासवान, मुकेश झा, बबलू बनर्जी, वाइके पाठक, चंदन चौधरी, रघु हजारी, रविंद्र विजन, सुरेंद्र प्रसाद, दिनेश राम, निरंजन साहू, रविंद्र विजन, टुनटुन गुप्ता, अजय दा, पिन्टर शर्मा आदि थे. बरोरा. धनबाद से ढुलू महतो व गिरीडीह से चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत पर हरिणा में भाजपा-आजसू कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस बजरंगबली मंदिर से डुमरा स्थित सत्येंद्र नारायण सिंह चौक पर समाप्त हो गया. मौके पर प्रभारी सुभाष रवानी, उप प्रमुख रंजीत सिंह, पूर्व मुखिया तेजू महतो, उदय शंकर दुबे, रतन चौहान, शशिकांत शरण, भीमलाल रवानी, बलीराम चौहान, विजय शर्मा, अशोक मिश्रा, छोटन अंसारी, जीवन रवानी, गंगा रवानी, सुनील रवानी, नागेंद्र साव, राज शंकर राय, सुधीर चौहान, नागेश्वर सिंह, विशु पांडे, गौतम ठाकुर, आशुतोष सिंह, सतीश कुमार, नरेश ठाकुर, अरुण रजवार, वीणा भारती, रीता देवी, मधुसूदन महतो, संजय पांडे आदि थे. बाघमारा. एनडीए समर्थकों ने हरिणा से डुमरा मोड़ तक विजय जुलूस निकाला. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की. मौके पर विजय शर्मा, अमरेंद्र कुमार, तरवेज अंसारी, अजीत पांडेय, रतन चौहान, उदय शंकर दुबे, बैजनाथ साव, रंजीत सिंह, गोपाल सिंह, काजल महतो, अबोध रवानी, जीवन रवानी, फागु महतो, गंगा रवानी, संजय महतो, विश्वजीत रवानी, पप्पू सिंह, सतीश कुमार, भीमलाल रवानी, अजीत रवानी, केशव पासवान, सुनील रवानी, वीणा भारती, राजू रवानी, गौतम पांडेय, प्रकाश चौहान, महेन्द्र गोप, सूरज साव, संजय पांडेय आदि मौजूद थे. बलियापुर. नरेंद्र मोदी के शपथ लेने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है. भाजपा नेत्री तारा देवी, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, धर्मजीत सिंह, आशीष मुखर्जी, मंटू रवानी, गोरांग मंडल, विद्युत चक्रवर्ती, दीपक कुमार गोप, मुखिया उत्तम चौबे, दिलीप कुमार महतो, संजय गोराईं, संजीत गोराईं, मिंटू साव, विजय रवानी, अल्पना मुखर्जी, हरेकृष्ण रवानी, राजेश मुखर्जी, जयराम रवानी, खगेन पांडेय, विनय मुखर्जी, राकेश चौबे ने खुशी जाहिर की है. भाजपा मंडल अध्यक्ष मंटू रवानी के नेतृत्व में जयरामपुर मोड़ से कुसमाटांड़ मोड़ तक विजय जुलूस निकाला. मौके पर तारा देवी, बलदेव महतो, संतलाल प्रमाणिक, बादल रवानी, विजय रवानी, कपूर चंद्र गोराईं, सिदाम गोराईं, मुक्तेश्वर महतो, दिलीप साह, राजकुमार सिंह, मनबोध रवानी, विनोद रवानी, बंटी सिंह, विश्वामित्र महतो, दरबारी मोहाली, विक्रांत सिंह, गुप्तेश्वर साव, सतन सिंह आदि मौजूद थे. चिरकुंडा. केंद्र में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण पर भाजपाइयों ने रविवार शाम चिरकुंडा में विजय जुलूस निकाला. नेहरू रोड मोड़ से शहीद चौक तक जुलूस निकाला गया. जुलूस में भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला मंत्री अनिल यादव, नप चिरकुंडा के पूर्व अध्यक्ष डबलू बाउरी, मुखिया रंजीत पासवान, रिंटू पाठक, धीरज सिंह, जगन्नाथ सिंह, हारू पाल, संदीप अग्रवाल, राजीव प्रसाद, मदन शर्मा, संजय गुप्ता, सुशील चंद्रवंशी, मदन शर्मा, नदलाल साव, तुलसी विस्वकर्मा, काशी साव, राजीव यादव, रीना बनर्जी, मिथलेश साव, रामजी पांडे, पवन शर्मा आदि थे. गोमो. कोरकोट्टा पंचायत के मछेदाहा गांव में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में एलइडी स्क्रीन पर नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह दिखाया गया. कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी, महामंत्री शंकर महतो, सरोज महतो, सदानंद महतो, हुबलाल महतो, खगेश्वर महतो, देवेन्द्र महतो, सुरेश महतो, मितेनंद्र दुबे, गिरिधारी महतो, उमाशंकर महतो, जितेन्द्र महतो, संजू देवी, कुंती देवी, बसंती आदि थे. झरिया. भाजपा झरिया नगर की ओर से देशबंधु के समीप नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर जश्न का माहौल रहा. अध्यक्षता झरिया नगर अध्यक्ष अरुण साहू ने की. इस दौरान मिठाई बांटी गयी. श्री साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार पीएम बनना स्वर्णिम समय है. मौके पर महामंत्री सुनील साव, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह, विष्णु त्रिपाठी, सुनील साहू ,अरुण गोस्वामी, अजीत ओझा, महेंद्र सिंह, रामश्रेष्ठ झा, श्रीराम यादव, संजू वर्मा, कुशल वर्मा ,मनोज साहू ,गणेश बरनवाल, सुमन अग्रवाल, शैलेश सिंह, राज माली, मोहसिन खान आदि थे. झरिया. पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि सांसद ढुलू महतो को कोयला मंत्री बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version