DHANBAD NEWS : सबद कर्तन से सुन निहाल हुए बंदे, छका लंगर
लुधियाना से आये रागी जत्था अमनदीप सिंह ने सबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल से गुरुद्वारा गूंज उठा.
सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 556वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय गुरुद्वारा बैंकमोड़ में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को सबद कीर्तन व गुरुवाणी का पाठ हुआ. लुधियाना से आये रागी जत्था अमनदीप सिंह ने सबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल से गुरुद्वारा गूंज उठा. पटियाला से आये धर्म प्रचारक हनमंत सिंह ने नानक देव की जीवनी पर प्रकाश डाला. कोई बोले राम राम कोई खुदाए…, बिसर गयी सब तात परायी, जब से साध संगत मोही पायी व अन्य सबद देर तक गूंजते रहे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी बंदों ने लगंर का प्रसाद छका. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्य सक्रियता से लगे रहे.
आज सजेगा मुख्य दीवान :
कल गुरुद्वारा के ग्राउंड में मुख्य दीवान सजेगा. सुबह साढे 10 बजे दीवान सजाया जायेगा. लुधियाना से आये रागी जत्था अमनदीप सिंह द्वारा गुरुवाणी का पाठ व सबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया जोयगा. पटियाला से आये धर्म प्रचारक हनमंत सिंह नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लंगर वितरित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है