इलाज के दौरान सेलपिकर मजदूर की मौत, नियोजन के लिए काम रोका

सेलपिकर मजदूर की मौत, हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:45 AM
an image

बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी की केकेसी लिंक साइडिंग में ठेकेदार के अधीन कार्यरत सेलपिकर मजदूर लखीराम टुडू (31 )की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत मजदूर के आश्रित को मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने रैक लोडिंग व ट्रांसपोटिंग बाधित कर दी. बताया जाता है कि लखीराम टुडू पिछले शनिवार की रात ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गयी थी. परिजनों ने इलाज के लिए कतरास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गयी. घंटे भर काम बाधित रहने के बाद परियोजना पदाधिकारी काजल सरकार के हस्तक्षेप पर संयुक्त मोर्चा के साथ ठेकेदार खेमका कैरियर प्रतिनिधि के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में वार्ता हुई. इसमें मृतक की पत्नी गीता देवी को अनुकंपा के आधार पर सेलपिकर पद पर नियोजन, दाह-संस्कार के लिए 25 हजार तथा मुआवजा एक लाख रुपये देने पर सहमति बनी. मौके पर एपीएम विवेक पाठक, खेमका कैरियर प्रतिनिधि अजय दूबे, रामजी यादव तथा मोर्चा से लगनदेव यादव, जेके झा, संतोष गोराईं, मंगल हेम्ब्रम, टीबी सिंह, वीणा सहचर, देवानंद राजभर, रवींद्र राय, अरुण रवानी, बैजनाथ महतो, मुबारक अंसारी, मोहन लाल साव, पुनू यादव, सुरेश रवानी, राजेश तिवारी, विष्णु कुमार, अमृत बेलदार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version