28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचपीसी वेतनमान को ले सांसद समर्थक सेलपिकर मजदूरों ने नयी कंपनी की ट्रांसपोटिंग रोकी

ट्रांसपोटिंग कंपनी डीएमपीटी- जेभी के साथ मजदूरों की नोंक झोंक

ट्रांसपोटिंग कंपनी डीएमपीटी- जेभी के साथ मजदूरों की नोंक झोंक 2. फोटो- विरोध करते व ट्रांसपोटिंग रोकते सेलपिकर मजदूर बाघमारा. एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी की बेनीडीह केकेसी लिंक साइडिंग में कार्यरत सांसद ढुलू महतो के समर्थक 133 सेलपिकर मजदूरों ने एचपीसी वेतनमान की मांग को लेकर शनिवार को नयी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी डीएमपीटी जेवी सहित अन्य कंपनी के कोयले की ट्रांसपोर्टिंग 14 नंबर हाजिरी घर के पास रोक दी, जिससे ट्रांसपोर्ट कंपनी के समर्थक उग्र हो गये. दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. मौके पर बाघमारा पुलिस पहुंची और मजदूरों को समझा-बुझा कर शांत कराया. नेतृत्व कर रहे देवानंद चौहान का कहना है कि एचपीसी वेतनमान की मांग को लेकर एक सप्ताह पहले भी मजदूरों द्वारा आंदोलन किया गया था. उस समय प्रबंधन ने चार जुलाई को सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन वार्ता नहीं करायी. वार्ता होने तक डीएमपीटी जेवी कंपनी को ट्रांसपोर्टिंग रोकने का आदेश था. उसके बावजूद बिना परमिशन के जबरन ट्रांसपोर्टिंग चालू कर दी. लोड गाड़ी को किया गया खाली, जेवी को ट्रांसपोर्टिंग बंद रखने का फरमान इधर, हंगामा बढ़ता देख लोडेड छह हाइवा कोयले को नदखुरकी कोलडंप स्थित फीडर ब्रेकर में खाली कर दिया गया. उसके बाद प्रबंधन ने अगले आदेश तक डीएमपीटी जेवी कंपनी ट्रांसपोर्टिंग बंद रखने का फरमान जारी किया, उसके बाद सेलपिकर मजदूर शांत हुए. मौके पर मनोज चौहान, अजय रवानी, अर्जुन यादव, बालमुकुंद सिंह, शिवा चौहान, गणेश साव, गुप्ता पासवान, चंदन गुप्ता, फुलमती देवी, पिंकी देवी, गीता देवी, आशा देवी, शांति देवी, मोकलवा देवी, उर्मिला कुमारी, यशोदा देवी, फेलो देवी, चंदन गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें