सेलपिकर मजदूरों को एचपीसी वेतनमान के लिए भेजा जायेगा नोट शीट : जीएम
सेलपिकर मजदूरों को मिलेगी सुविधा
बाघमारा. बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी के बेनीडीह लिंक साइडिंग व मुराइडीह फिडर ब्रेकर में कार्यरत सेलपीकर मजदूरों को एचपीसी अनुशंसित वेतन भुगतान की मांग को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) ने शनिवार को जीएम पीयूष किशोर से वार्ता की. जीएम ने आश्वस्त किया कि एचपीसी अनुशंसित वेतन भुगतान के लिए नोट शीट कोयला भवन भेजा जायेगा. 15 दिनों में मजदूरों का वेतन भुगतान कराने का प्रयास किया जायेगा. यूनियन नेताओं ने कहा कि निर्धारित समय पर इस दिशा में पहल नहीं की गयी, तो भूख हड़ताल की जायेगी. वार्ता में कार्मिक प्रबंधक संतोष सिन्हा, एरिया प्लॉनिंग ऑफिसर अभिजीत पाल, यूनियन के क्षेत्रीय सचिव संतोष चंद्र गोराईं, एनडी पांडेय, राजीव प्रसाद महतो, जगदीश रवानी, संतोष रवानी, अरुण रवानी, रविंद्र राय, राजीव बिसियार, मुबारक अंसारी, अनिल कुम्हार, शंकर पांडेय, पंकज शर्मा, भागीरथ महतो, वंशी महतो, सुरेश रवानी, रघुवीर पाठक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है