एआइआरएफ के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने रवाना हुई टीम
आज अजमेरी गेट नई दिल्ली से निकाली जाएगी विशाल रैली.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 8:22 PM
वरीय संवाददाता, धनबाद,
धनबाद ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन नई दिल्ली में 23 से 26 अप्रैल तक होगा. इसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. मंगलवार को एआइआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल को महिला एवं युवा रेलकर्मियों की राष्ट्रीय सभा तालकटोरा स्टेडियम में हुई. 24 अप्रैल को फेडरेशन के वर्किंग कमेटी की बैठक करनैल सिंह स्टेडियम में होगी. इस दिन अजमेरी गेट नई दिल्ली से विशाल रैली निकाली जाएगी. इसमें इसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी प्रतिनिधि भाग लेंगे. 25 अप्रैल को प्रतिनिधि सभा की बैठक तालकटोरा स्टेडियम में होगी. 26 को सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के प्रथम राष्ट्रीय स्तरीय बैठक सिविक सेंटर नई दिल्ली में होगी. अधिवेशन में भाग लेने धनबाद मंडल से बड़ी संख्या में रेलकर्मी दिल्ली रवाना हुए. इसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि इसमें धनबाद मंडल से केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय, मो ज़्याऊद्दीन, ओमप्रकाश, ओपी शर्मा, सोमेन दत्ता तथा नेताजी सुभाष, आरके सिंह, अजय सिंह, आईएम सिंह, बीके साव, पीके सिन्हा, रूपेश कुमार, बीबी सिंह, चंदन कुमार शुक्ला, विकास कुमार, आरएन चौधरी, श्वेता कुमारी, दीपा कुमारी आदि शामिल हैं.