19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: हक मांगने पर परेशान करता है केंद्र : कल्पना सोरेन

Dhanbad News:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि सरना धर्म कोड व जातिगत जनगणना की बात करने पर केंद्र द्वारा हमें परेशान किया जाता है.

Dhanbad News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने टुंडी में रविवार को कहा कि हमने माताओं को सम्मान दिया. हम सरना धर्म कोड की मांग करते हैं, जातिगत जनगणना की बात करते हैं, तो हमें परेशान किया जाता है. लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हमने सरना धर्म कोड की मांग की, खतियान आधारित स्थानीय नीति बनायी, तो उसे लटका दिया गया. केंद्र सरकार झारखंड का पैसा नहीं दे रहा है. शिबू सोरेन आश्रम पोखरिया में कल्पना सोरेन रविवार को नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रही थीं. इससे पूर्व उन्होंने शिबू आश्रम में शहीद श्यामलाल मुर्मू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. स्व मुर्मू के परिजनों से मुलाकात की.

हेमंत आपका बेटा है, न कभी झुका है और न झुकेगा

कल्पना सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसान का कर्ज माफ कराया. बिजली बिल माफ कराया. 200 यूनिट बिल माफ कराया. मंइयां सम्मान योजना हमने पास करायी. इस योजना के तहत दिसंबर से सरकार माताओं व बहनों को 2500 रुपये देगी. भाजपा ने कभी झारखंड का हित नहीं सोचा. भाजपा सिर्फ लोगों को भटका कर लोगों का वोट लेना चाहती है. झारखंड में आधी आबादी को हेमंत सोरेन ने सम्मान दिया. उन्होंने लोगों से झामुमो का साथ देने का आह्वान किया. कहा : जब गुरुजी नहीं झुके, तो उनका बेटा हेमंत सोरेन भी कभी नहीं झुकेगा. ये सरकार आपकी है. आपको हम और मजबूत करेंगे. भाजपा कभी आदिवासियों की हितैषी नहीं है, अगर होती, तो मणिपुर में आदिवासियों से अत्याचार नहीं होता. उन्होंने कहा कि हमने पारा शिक्षक को मदद दी. सावित्री बाई फुले योजना लागू की. पोषण सखी के आंसू पोंछे.

फूल वर्षा कर लोगों ने किया स्वागत

इससे पूर्व कल्पना सोरेन ने दुर्गाडीह स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बालिका विहार और बरटांड़ में शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कल्पना सोरेन की स्वागत में कमारडीह में सड़क के दोनों तरफ महिला-पुरुषों की लाइन लग थी. लोगों ने फूल वर्षा कर कल्पना सोरेन का स्वागत किया. सभा में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, सचिव मन्नू आलम, डॉ डॉन, मुकेश सिंह, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, रतिलाल टुडू, मदन महतो, जगदीश चौधरी, सरदार विरु सिंह, मनोज निषाद, बसंत महतो, सुनील मुर्मू, प्रमुख मालती मरांडी, अनवर अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, अब्दुल अंसारी, जाहिद अंसारी, शहादत अंसारी, श्रवण टुडू, फूलचंद किस्कू, लोलिन बास्के, इंदरलाल बास्के, रामेश्वर बास्के सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

भाजपा ने अपने कार्यकाल में स्कूलों को बंद करने का काम किया

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने रविवार को पूर्वी टुंडी के रूपन व शहरपुरा मोड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने संताली भाषा में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने झारखंड के सपने को साकार करने में बाधक बन रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पहली बार आधी आबादी को सम्मान देते हुए मंईयां सम्मान योजना के अलावा बिजली बिल माफी, ॠण माफी, सावित्री बाई फूले, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अबुआ आवास, पेंशन योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गयी, जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है, लेकिन भाजपा वाले विकास में बाधक बन रहे हैं.

जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही भाजपा

उन्होंने कहा कि झारखंड में जब भाजपा की डबल इंजन की सरकार थी, तब सरकारी स्कूलों को बंद करने का काम किया गया. आधी आबादी के सम्मान के बारे में नहीं सोचा. जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम किया. इससे पूर्व कल्पना सोरेन ने पूर्वी टुंडी के कुरकूटांड़ के पास शहीद हरीश मरांडी की समाधि पर माल्यार्पण किया. कल्पना का भाषण सुनने के लिए शहरपुरा मोड़ में हजारों की भीड़ जुटी थी. कल्पना सोरेन ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. महिलाओं व युवतियों के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान विधायक मथुरा महतो, केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय, झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, मन्नु आलम, नरेश मुर्मू, गिरीलाल किस्कू, रामचंद्र मुर्मू, ऐनुल अंसारी, दिनेश रजक, अजीत मिश्रा, बसीर अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें