केंद्रीय टीम ने मनियाडीह पंचायत का किया भ्रमण
केंद्रीय टीम ने किया मनियाडीह पंचायत का निरीक्षण
आइएसओ सर्टिफिकेशन के लिए प्रस्तावित है पंचायत
टुंडी. झारखंड पंचायत राज विभाग एवं डिगिग्राम फिटनेस सॉल्यूशन एलएलपी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को आइएसओ सर्टिफिकेशन के लिए प्रस्तावित मनियाडीह पंचायत का दौरा किया. मौके पर स्थानीय पंचायत सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गयी. बतौर मुख्य प्रशिक्षक अशोक त्यागी ने आईएसओ-9001 प्रमाणन प्रक्रिया व मानकों से कर्मियों व पंचायत सदस्यों को विस्तार से अवगत कराया. इस दौरान टीम ने प्रमाणन के लिए अपेक्षित शर्तों को पूरा करने का सुझाव दिया. उन्होंने कर्मियों एवं सदस्यों के सहयोग से फॉर्मेट को भरा. इस कार्य में मो सरफराज अंसारी एवं राजू कुमार ने उनका सहयोग किया. दौरा के क्रम में टीम ने कार्यालय में उपलब्ध संसाधनों, दस्तावेजों के रखरखाव, फ्रांटलाइन कार्यालय, महिला एवं पुरुष लाभार्थियों के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल की सुविधा, लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं-सेवाएं, सिटीजन चार्टर का लेखांकन आदि का भी बारीक अवलोकन किया. टीम की अगवानी मुखिया सुपर्णा देवी, उप मुखिया गोविंद मंडल एवं पंचायत सचिव करमचंद तुरी ने किया. मौके पर रोजगार सेवक विकास पांडेय, पंचायती राज के एमटी नित्यानंद गिरि और ग्रामीण जयप्रकाश दां, राजन दां, निवास दां, नवीन राम, मानिक दां, सुरेश बाउरी, भागीरथ पांडेय, गौतम कुमार दा, अंकित राम उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है