Dhanbad News: लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल के निरीक्षण में पायी गयीं खामियां

Dhanbad News: केंद्रीय वेलफेटर कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:25 PM

3के-वेलफेयर कमेटी – निरीक्षण करते कमेटी के सदस्य लोयाबाद. केंद्रीय वेलफेटर कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया. सदस्यों ने अस्पताल में साफ-सफाई, पीएमई, पैथोलॉजी आकस्मिक विभाग, दवाखाना, एंबुलेंस, पानी, बिजली आदि व्यवस्था देखी. इस दौरान कई खामियां पायी गयीं. अस्पताल में पानी की समूचित व्यवस्था नहीं होने पर कमेटी के सदस्यों ने एपीएम चंदन श्रीवास्तव को एक सप्ताह के भीतर पानी की व्यवस्था करने को कहा. एक्सरे मशीन और एक्सरे तकनीशियन रहने के बावजूद रोगियों का एक्सरे नहीं होने के मामले को भी गंभीरता से लिया. गुरुवार को मोदीडीह कोलियरी के कर्मी वृज बिहारी सिंह की पत्नी का बाए हाथ का एक्सरे नही होने पर कर्मी ने काफी हंगामा किया था. एक्सरे तकनीशियन ने उसे कहा कि वह एक्सरे कर देगा लेकिन फिल्म धोने वाला कोई नहीं है. एक्सरे तकनीशियन द्वारा एन ए लिख दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ था. कोलियरी अभियंता को बिजली की समस्या को ठीक करने को कहा गया. उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुज कुमार द्वारा कई जगहों पर वह बल्ब लगाया जो बिजली जाने के बाद करीब चार घंटे तक रौशन देती है. अस्पताल में जेनरेटर की व्यवस्था नहीं थी. डॉ अनुज कहा कि कोलियरी से जो मजदूर भेजे जाते हैं उन सभी कर्मियों की पीएमई होती है. टीम में बीसीसीएल पीएफ एंड प्लानिंग मुख्यालय मनीष मिश्रा, संजीत सिंह, गंगाधर राम, एसके डे, अशोक साव, लक्ष्मण महतो, एजीएम केके सिंह, एपीएम चंदन श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डॉ अनुज कुमार, एरिया सिविल इंजीनियर कुंदन कुमार, एरिया इंजीनियर लोकेश जेन, कोलियरी अभियंता तरुण कुमार, डॉ रचित लोचन, डॉ पुष्पांजलि नाग, डॉ अभिषेक कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version