हर पल चौकन्ना रहे अग्निशमन दल : सीइओ

विजयंत रंजन ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता शइविर लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 1:10 AM

निरसा. एमपीएल में अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ. इस दौरान प्लांट परिसर में कई कार्यक्रम किये गये. समारोह में स्लोगन, पोस्टर, चित्रांकन आदि प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को सीइओ विजयंत रंजन ने पुरस्कृत किया. इस दौरान सीइओ श्री रंजन ने कहा कि छोटी लापरवाही बड़ी क्षति का कारण बन सकती है. अग्निशमन दल को हर पल चौकन्ना रहने व एहतियात बरतने की जरूरत है. सीएमओ सुधाकर टंडन, सीएमओ सर्विसेज डीके गंगवाल एवं एचआर हेड सुप्रतीक मुखर्जी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गयी. एमपीएल टाउनशिप में मॉकड्रिल : डीवीसी के सीआइएसएफ जवानों व एमपीएल के अग्निशमन दल ने एमपीएल आनंदम टाउनशिप में संयुक्त रूप से मॉकड्रिल किया. मौके पर सीएमओ सुधाकर टंडन, सुरक्षा प्रमुख उमेश गौतम, सुरक्षा अधिकारी ओपी आर्या, अभिजीत पांडेय, अग्निशमन अधिकारी राज कुमार राय आदि थे. पृथ्वी को हरा-भरा रखने का लिया संकल्प: एमपीएल में विश्व पृथ्वी दिवस पर कई कार्यक्रम किये गये. इस दौरान पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया गया. प्लास्टिक मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने के अलावा पौधे लगाये गये. सीइओ विजयंत रंजन ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से प्रकृति से जुड़ने की अपील की. कहा : पृथ्वी को संरक्षित करना हम सभी का मूल कर्तव्य होना चाहिए. हरा-भरा जीवन ही स्वस्थ्य समाज का आधार है. कार्यक्रम में सुधाकर टंडन, प्रवीण बी राउत, सुप्रतीक मुखर्जी, पीके बंधु, उमेश गौतम, राज कुमार राय, ओपी आर्या, अभिजित पाण्डे, अमन सिंह, अजय कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version