घर पर जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदनों का जल्द होगा निष्पादन

तीन-चार दिनों में मिलेगा सर्टिफिकेट, नगर निगम में नियमित बैठेंगे जिला सांख्यिकी के जांच अधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:15 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जिला सांख्यिकी के जांच अधिकारी अब नगर निगम में बैठेंगे. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र में हो रहे विलंब को देखते हुए नगर निगम ने यह निर्णय लिया है. नगर निगम प्रशासक ने उपायुक्त को पत्र लिखकर जिला सांख्यिकी के जांच अधिकारी को नगर निगम में प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया है. नगर निगम के मुताबिक अस्पताल में जन्म-मृत्यु होने पर नगर निगम की ओर से तीन दिनों में प्रमाण पत्र आवेदनकर्ता के मेल पर भेज दिया जाता है. जबकि घर में जन्म-मृत्यु होने पर सप्ताह-10 दिन लग जाते हैं. चुकीं घर पर जन्म या मृत्यु के आवेदन आने के बाद नगर निगम की ओर से जिला सांख्यिकी विभाग द्वारा जांच करायी जाती है. जांच के बाद आवेदन एसडीओ ऑफिस जाता है. वहां से अनुमोदन होने के बाद ही नगर निगम में प्रमाण पत्र बनता है. चुकीं जिला सांख्यिकी के जांच अधिकारी समाहरणालय में बैठते हैं. आवेदन जाने के बाद जांच में लंबा समय लग जाता है. आम जनता को सुविधा के लिए जिला सांख्यिकी के जांच अधिकारी को यहां प्रतिनियुक्त करने का आग्रह उपायुक्त से किया गया है. संभवत: एक जुलाई से जिला सांख्यिकी विभाग के जांच अधिकारी यहां बैठने लगेंगे. जांच अधिकारी के नगर निगम में बैठने से आवेदन की जांच जल्द होगी. तीन से चार दिनों में लाभुकों को प्रमाण पत्र उनके मेल पर भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version