Chadak Puja started from Thursday at Tantaloi Shiv Temple located in Palanbari, Panchet. On the first day, Shiva devotees worshiped in the Shiva temple after bathing and meditating in Panchet Dam.
पंचेत.
पंचेत के पतलाबाड़ी स्थित तांतलोई शिव मंदिर में चड़क पूजा गुरुवार से शुरू हो गयी. पहले दिन शिव भक्तों ने पंचेत डैम में स्नान-ध्यान के बाद शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. बाबा भोलेनाथ का पाट लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया. शुक्रवार की रात गाजन को लेकर शिवालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पुजारी संजय चटर्जी ने बताया कि चड़क पूजा में शिव भक्तों को कठिन नियम से गुजरना पड़ता है. पूजा को लेकर गांव में उत्साह है.
बलियापुर.
सिंदूरपुर, बाघमारा, घड़बड़, सावलापुर, छाताबाद, रघुनाथपुर, कुसमाटांड़, अलकडीहा, पलानी, धोखरा आदि गांवों में चड़क पूजा शुरू हो गयी. चार दिवसीय पूजा के पहले दिन शिव भक्तों ने स्नान-ध्यान के साथ संयोज किया. शुक्रवार की रात कई जगह गाजन मेला लगेगा. शनिवार को भोक्ताघुरा होगा.