हुचुकटांड़ व परसबनिया में धूमधाम से हुई चड़क पूजा

Chadak Puja was performed with great pomp on Thursday in the Shiva temple premises of Huchukatand of Karmatand village and Parsabania village of Balliapur area.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:06 PM

बलियापुर.

बलियापुर क्षेत्र के करमाटांड़ ग्राम के हुचुकटांड़ व परसबनिया गांव के शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को चड़क पूजा धूमधाम से की गयी. इस दौरान परंपरागत भोक्ता घुरा मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. दोनों जगह दर्जनों भक्तों ने अपने शरीर पर लोहे की कील चुभोकर भोक्ता खूंटा के ऊपर चक्कर लगाया. भक्तों ने जमकर नृत्य किया. बुधवार की रात परसबनिया में गाजन मेला में पूर्वी सिंहभूम व पुरुलिया के छऊ नृत्य कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. हुचुकटांड़ में बाउल गान का आयोजन किया गया. परसबनिया में मासस नेता चंद्रदेव महतो, कमेटी अध्यक्ष गोपाल महतो, सपन महतो, मुखिया राजा राम रजक, राकेश रवानी, पंसस रोहित कुमार महतो, सुधीर महतो, रखोहरि कुंभकार आदि थे. हुचुकटांड़ में पूजा में मालाधारी रवानी, राजू रजवार, किशोर रवानी, बबलू रवानी, सूरज रवानी सहित समस्त ग्रामीणों का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version