केंदुआ.
गोधर 15 नंबर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को भोक्ता पर्व (चड़क पूजा) परंपरागत तरीके से शिव भक्तों ने मनायी. मंदिर परिसर में एक दिवसीय मेला भी लगाया गया. लगभग दो दर्जन शिव भक्तों ने अपने शरीर में कील चुभोकर जमीन से 30 फीट ऊंचे खंभे में लटककर परिक्रमा की. ऊपर से शिव भक्तो के बीच प्रसाद फेंका. विभिन्न अनुष्ठानों के बीच महिलाओं व बच्चों ने मेला का आनंद उठाया. भोक्ता पर्व की सफलता में हरिप्रसाद पप्पू, नंदलाल महतो, भूषण महतो, राजू महतो, नरेश महतो, जयप्रकाश महतो, गोपी महतो, अविनाश महतो, कुंदन महतो, बिंदेश्वर महतो, नवीन पांडेय, करमु रजवार, प्रेम लाल हंसदा, इम्तियाज अली, धर्मवीर कर्मकार, जगदीश महतो, अखिलेश महतो, अरुण महतो, उपेंद्र मुर्मू, दिलीप महतो, रवींद्र महतो, राहुल महतो, कुंदन महतो, अंबू महतो, पंकज महतो, सत्यनारायण महतो, आशीष महतो, अदित महतो, लखन महतो, ध्रुव महतो, सुनील महतो आदि की सराहनीय भूमिका थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है