बाइकर्स गैंग ने दो दिन में तीन महिला व एक पुरुष का छीना चेन
कुसुम बिहार, बरटांड़, जय प्रकाश नगर व पुराना बाजार में महिला व पुरुष को बनाया शिकार
By Prabhat Khabar News Desk |
April 15, 2024 1:23 AM
वरीय संवाददाता, धनबाद.
धनबाद में फिर से बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गये हैं. गिरोह के सदस्य दो दिन में तीन महिला व एक पुरुष की सोने की चेन झपटकर भाग खड़े हुए. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गिरोह के सदस्यों ने शनिवार को बेकारबांध काली मंदिर के पास रहने वाले अभिकेत सिंह की पत्नी ज्योत्सना सिंह व सरायढेला कुसुम विहार निवासी दयानंद राम की पत्नी गीता देवी की चेन छीन ली. वहीं रविवार को धनसार थाना क्षेत्र के टिकियापाड़ा निवासी शकुंतला देवी और बरटांड़ जय प्रकाश नगर निवासी सुमित सांवरिया की चेन अपराधियों ने छीन ली है.
पीड़िता ने बताया बाइक का नंबर :
धनबाद थाना क्षेत्र के बेकारबांध काली मंदिर के पास रहने वाले अभिकेत सिंह की पत्नी ज्योत्सना सिंह की चेन शनिवार की शाम आठ बजे सर्किट हाउस के पास अपराधियों ने छीन ली. महिला रविवार को धनबाद थाना पहुंची और पुलिस को बताया कि वह शाम को टहल रही थी. तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आये. बाइक पर पीछे सवार युवक ने उसकी सोने की चेन झपट ली और सिटी सेंटर की ओर फरार हो गये. इस दौरान महिला ने उसकी बाइक का नंबर 8075 देखा, हालांकि वह आगे का रजिस्ट्रेशन नहीं देख पायी. वहीं महिला ने बताया कि उसकी चेन 27 ग्राम की थी.
मंदिर से लौट रही महिला को बनाया शिकार :
वहीं धनसार थाना क्षेत्र के टिकियापाड़ा निवासी शकुंतला देवी सुबह पूजा करने साईं मंदिर गयी थी. पूजा कर लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से उनकी सोने की चेन छीन ली. हालांकि महिला ने हिम्मत दिखायी और अपनी चेन पकड़ी रही. इस दौरान चेन का आधा से अधिक हिस्सा उचक्के छीनने में सफल रहे. महिला ने बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं रविवार को जय प्रकाश नगर गणपति टावर में निवासी सुमित सांवरिया अपनी पत्नी के साथ विंध्यवासिनी मंदिर दर्शन करने गये थे. वहां से लौटने के दौरान हाउसिंग कॉलोनी के दुर्गा पूजा मंडप के पास बाइक पर सवार दो अपराधी आये और पीछे से सुमित के गले की चेन झपटकर फरार हो गये. इस घटना में सुमित सांवरिया को चोट भी आयी है.–