21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में चार महिलाओं का चेन छीन फरार हो गये बाइक सवार अपराधी

कम नहीं हो रहा चेन स्नेचरों का आतंक : हाउसिंग कॉलोनी और बरवाअड्डा में हुई घटना

धनबाद में चेन स्नेचर गिरोह का आतंक समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार चेन छिनतई की घटनाएं हो रहीं हैं. शुक्रवार को धनबाद में चार जगहों पर अपराधियों ने चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया. हाउसिंग कॉलोनी एचआइजी निवासी विक्रम प्रसाद यादव की पत्नी रेणु राय यादव शुक्रवार को जैसे ही अपने घर से बाहर निकली बाइक पर सवार दो युवक उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. इसमें दिख रहा है कि बाइक सवार काले रंग की बाइक से आये और घर दरवाजे के सामने से महिला का चेन छीन लिया. घटना के बाद महिला शोर मचाने लगे. तब तक बाइक सवार अपराधी फरार हो चुके थे. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरा खंगाला. इसमें दोनों अपराधियों का चेहरा पुलिस को दिख रहा है. पीड़िता के अनुसार चेन दो भर की थी. दूसरी ओर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के 99 कोयलांचल सिटी गेट के समीप से शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से गले सोने का चेन झपट लिया. जानकारी के अनुसार राज सिंह की पत्नी देव प्रिया सिंह सामान खरीदने दुकान गयी थी. लौटने के दौरान बाइक सवार दो अपराधी आये और चेन छीनकर फरार हो गये. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला.

वनस्थली कॉलोनी में सामान लेने जा रही महिला की अपराधियों ने छीनी चेन :

सरायढेला थाना क्षेत्र के वनस्थली कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की चेन बाइक सवार अपराधियों ने छीन ली. घटना के बाद महिला शोर करती रही, लेकिन अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें में एक अपराधी का चेहरा साफ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि महिला वनस्थली कॉलोनी के शक्ति अपार्टमेंट की रहने वाली है और शाम को कुछ सामान लेने के लिए कॉलोनी की एक दुकान में गयी थी. इसके बाद एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये. आगे वाला हेलमेट लगाये हुए था. पीछे बैठा अपराधी नीले रंग का टी शर्ट पहने है. चेन छीन कर वे मुख्य मार्ग की तरफ भाग गये. घटना के बाद पीड़ित परिवार थाना में किसी तरह की शिकायत नहीं की है.

रिटायर शिक्षक की पत्नी से अपराधियों ने छीनी चेन :

धनसार थाना क्षेत्र के महावीर स्थान के निकट रहने वाले रिटायर शिक्षक अरविंद कुमार चौरसिया की पत्नी अहिल्या कुमारी की चेन अपराधियों ने शुक्रवार को छीन ली. घटना के बाद अहिल्या धनसार थाना पहुंची और अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि वह राशन दुकान से सामान लेकर लौट रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचा और गले में पहना हुआ सोने का चेन छीन कर नयी दिल्ली की तरफ भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें