Dhanbad News: मंदिरों में कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरू
Dhanbad News: कोयलांचल के मंदिरों में कलश स्थापना के साथ रविवार से चैती नवरात्र शुरू हो गया.
डिगवाडीह दुर्गा मंडप में पाठ में शामिल महिलाएं.
Dhanbad News: कोयलांचल के मंदिरों में कलश स्थापना के साथ रविवार से चैती नवरात्र शुरू हो गया.Dhanbad News: जोड़ापोखर क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नंबर टाटा सुपरवाइजर फ्लैट दुर्गा मंडप में चैती दुर्गा पूजा शुरू हो गयी. पहले दिन मां दुर्गा के शैल्यपुत्री स्वरूप की पूजा की गयी. मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही. पूजा अर्चना के बाद कलश स्थापना किया गया. डिगवाडीह बालू लाइन शिव मंदिर में माता रानी की कलश स्थापना की गयी है. मंदिर का जीर्णोद्धार कर भगवान शिव की मूर्ति की स्थापना की गयी है. पूजा में मंटू पांडेय, संजय पंडित, प्रमोद साव, दिनेश खरवार, हिमालय राम, राजेंद्र शर्मा के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे. महिलाओं ने माता रानी का भजन प्रस्तुत किया.
राजगंज में पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की आराधना
राजगंज बजरंग बली दल द्वारा आयोजित चैती नवरात्र रविवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया. आचार्य गंगेश पांडेय, मनोज पांडेय, अनुज पांडेय, वासुदेव पांडेय, मुन्ना पांडेय की अगुवाई में समिति के मुख्य यजमान संजय माहुरी व स्वाति देवी के हाथों से घट स्थापना कराया. पहले दिन देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना के पश्चात महाआरती की गयी. पूजा पंडाल में चंडी पाठ व रामायण पाठ शुरू हो गया. इस धार्मिक अनुष्ठान से राजगंज का माहौल भक्तिमय हो गया है. इधर, अमर डेकोरेटर धनबाद द्वारा पश्चिम बंगाल के नदिया के कारीगर करीब पचास फीट चौड़ा व साठ फीट ऊंचा भव्य पंडाल निर्माण में जुटे हैं. मां दुर्गा की 13 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा मूर्तिकार अमित द्वारा बनायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
