17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो वर्क, नो पे आदेश के विरोध में चक्का जाम

15 दिन के अंदर पूरा करने के आश्वासन के पश्चात आंदोलन समाप्त हुआ.

पुटकी: नो वर्क, नो पे आदेश के विरोध में गुरुवार को गोपालीचक कोलियरी के अधीनस्थ पुटकी 17 नंबर में संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के असंगठित मजदूरों ने चक्का जाम कर दिया. करीब पांच घंटे के आंदोलन के पश्चात कंपनी के प्रबंधक मधु सिंह व वाइके सिंह कार्यस्थल पर पहुंचे और मजदूरों से बात की. मांगों के प्रति आश्वस्त करते हुए 15 दिन के अंदर पूरा करने के आश्वासन के पश्चात आंदोलन समाप्त हुआ. असंगठित मजदूरों की प्रमुख मांगों में सरकार के नियमानुसार वेतनमान, मेडिकल बेनिफिट, वीटीसी ट्रेनिंग, नो वर्क नो भुगतान आदेश पर रोक आदि शामिल हैं. आंदोलनरत मजदूरों में अजय रवानी, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार चौहान, पंकज कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, भुनेश्वर मंडल, विकास रवानी, धर्मजीत कुमार, हरि रवानी, धनंजय महतो आदि शामिल है.

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कांड्रा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अनुप मैलेबल्स लिमिटेड में कार्यरत डेढ़ सौ मजदूरों व कंपनी प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद का समाधान गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता के बाद हो गया. इस संबंध मजदूरों ने सासंद ढुलू महतो से कंपनी प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की थी. सांसद के निर्देश पर टाइगर फोर्स गोविंदपुर प्रखंड के अध्यक्ष प्रेम महतो कांड्रा पहुंचे. फिर कंपनी प्रबंधन व मजदूरों की मौजूदगी में दो घंटे से चली बैठक के बाद विवाद का समाधान हो गया. समझौते के तहत कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों को बकाया वेतन व आर्थिक सहयोग के तौर पर सभी मजदूरों को एक लाख 10 हजार रुपये नकद देने की बात कही. इसके अलावा काम से बैठे मजदूरों को कंपनी की अन्य फैक्ट्री में काम पर रखने का भरोसा दिया गया. इसके बाद सभी मजदूर मान गये और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध नहीं करने की बात कही. फिर सभी मजदूर प्रेम महतो के नेतृत्व ढुलू महतो से मिले और उनका आभार जताया. मौके पर जगन महतो, उर्फ योगेंद्र, रामेश्वर कुंभकार, असलम अंसारी, साधन मंडल, काली मंडल, मदन महतो, प्रकाश महतो, योगेश नपित, शिशु हांसदा , आनंद साव, बूटा गोराई, कीर्तन मंडल , प्रदीप महतो, वसीम अंसारी, हनीफ अंसारी, गुलाब रजवार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें