Dhanbad News:डुमरकुंडा घाट से बालू लदे नौ ट्रैक्टरों के चालान जब्त, बालू उठाव पर लगायी रोक
Dhanbad News: चिरकुंडा पुलिस ने बराकर नदी के डुमरकुंडा घाट से बालू लदे नौ ट्रैक्टरों को चालान जब्त कर लिया है. पुलिस ने बालू उठाव पर रोक लगा दी है.
एसडीपीओ व थाना प्रभारी से बात करते ट्रैक्टर मालिक व चालक. Dhanbad News: चिरकुंडा पुलिस ने बराकर नदी के डुमरकुंडा घाट से बालू लदे नौ ट्रैक्टरों को चालान जब्त कर लिया है. पुलिस ने बालू उठाव पर रोक लगा दी है. Dhanbad News:निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के निर्देश पर रविवार को चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत स्थित बालू घाट पहुंचे. इस घाट से पंचायत स्तर पर बालू का उठाव होता है. लेकिन सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर घाट से व्यवसाय के लिए बालू उठाव किया जा रहा है. इस दौरान थानेदार घाट से नौ ट्रैक्टर का चालान जांच के लिए जब्त किया है. पुलिस ने जांच पूरी होने तक घाट से बालू उठाव पर रोक लगा दी है. क्या है मामला : डुमरकुंडा बालू घाट से पंचायती राज पदाधिकारी धनबाद व सीओ, एग्यारकुंड के निर्देश पर रविवार की सुबह ट्रैक्टर द्वारा बालू उठाव शुरू किया गया था. बालू के व्यवसायीकरण की सूचना पर एसडीपीओ ने चिरकुंडा थाना प्रभारी को जांच के लिए वहां भेजा. एसडीपीओ भी स्वयं वहां पहुंचे. थाना प्रभारी रामजी राय घाट पहुंचे, तो पाया कि बालू का उठाव सुंदरनगर बालू घाट से किया जा रहा है. उन्होंने तत्काल नौ ट्रैक्टरों का चालान जांच के लिए जब्त कर लिया. साथ ही, जांच होने तक बालू उठाव बंद करने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी श्री राय ने कहा कि नियमानुसार बालू का उपयोग सरकारी व पंचायत स्तर के सरकारी कार्य के लिए किया जाना है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी : एसडीपीओ इस संंबंध में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि सूचना मिली है कि बालू घाट से बड़े पैमाने पर व्यवसाय के लिए बालू का उठाव किया जा रहा है. जांच के लिए चिरकुंडा थाना प्रभारी को भेजा गया है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. डीपीआरओ व सीओ के निर्देश पर आगे का निर्णय लिया जायेगा : मुखिया इस संबंध में डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत की मुखिया संगीता पासवान ने बताया कि घटनाक्रम से जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी व सीओ कृष्ण कुमार मरांडी को अवगत करा दिया गया है. दोनों अधिकारी के निर्देश पर आगे का निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है