धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का 22 अगस्त को होने वाले चुनाव ने बारिश में गरमाहट ला दी है. व्यवसाय के लिए ऑफ सीजन माने वाला मॉनसून में यहां के बाजारों में चहल-पहल तेज है. चुनाव दंगल में मौजूद सात प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बाजार व व्यवसायियों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. भारी बारिश में भी प्रत्याशियों के उत्साह में कमी नहीं आ रही है. धनबाद जिला चेंबर का चुनाव चार वर्ष बाद हो रहा है. चुनाव को लेकर यहां के व्यवसायियों में जोश दिख रहा है. चेंबर के चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष चेतन गोयनका एक बार फिर मैदान में हैं. वह लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोंक कर मैदान में उतरे हैं. वहीं इस पद पर जिला चेंबर के पुराने अध्यक्ष राजीव शर्मा भी मैदान में उतरे हैं. एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए चेतन गोयनका एवं राजीव शर्मा के बीच सीधा मुकाबला है. पिछली बार भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला हो रहा है. इसी तरह महासचिव पद के लिए वर्तमान महासचिव अजय नारायण लाल फिर से मैदान में कूदे हैं. उनका मुकाबला जिला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता से है. श्री गुप्ता पहले भी जिला महासचिव एवं अध्यक्ष दोनों पदों को संभाल चुके हैं. महासचिव पद के दोनों प्रत्याशी पुराना बाजार चेंबर के पदाधिकारी रह चुके हैं. कोषाध्यक्ष में त्रिकोणीय मुकाबला है. इस बार वर्तमान कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता के अलावा धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स (पार्क मार्केट हीरापुर) के अध्यक्ष संजीव चौरसिया तथा मोटर डीलर्स एसोसिएशन के सचिव प्रेम गंगेसरिया इस पद केलिए भाग्य आजमा रहे हैं.
डोर टू डोर जनसंपर्क पर है जोर :
धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में कुल 208 मतदाता हैं. अधिकांश मतदाता किसी न किसी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं महासचिव हैं. सभी प्रत्याशियों का मतदाताओं से व्यक्तिगत संबंध है. इसलिए बाजार से ज्यादा प्रत्याशी घर-घर जा कर प्रचार करने पर जोर दिये हुए हैं. सबके अपने-अपने तर्क हैं. बरसात के मौसम में भी बाजार का माहौल चुनाव के कारण गर्म है. जोड़-तोड़ का दौड़ जारी है. आने-वाले समय में माहौल में और गरमाहट आने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है