24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजी में नामांकन के लिए फिर से खुला चांसलर पोर्टल

रिक्त सीटों पर 22 जून तक आवेदन का मौकाअधिकतर अंगीभूत कॉलेजों में इतिहास विभाग में सीटें भरी

रिक्त सीटों पर 22 जून तक आवेदन का मौकाअधिकतर अंगीभूत कॉलेजों में इतिहास विभाग में सीटें भरीवरीय संवाददाता, धनबादबिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए एक बार फिर शनिवार से चांसलर पोर्टल खुल गया है. इस बार जिन विभागों में सीटें रिक्त हैं, सिर्फ उसके लिए ही आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. छात्र उन विभागों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, जिनकी सीटें भर गयी हैं. इसको लेकर शनिवार को विवि के एडमिशन सेल द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन देने की अंतिम तिथि 22 जून है. प्राप्त आवेदनों के आधार पर 24 जून से 12 जुलाई तक तीन चरणों में मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा. उसी के आधार पर कालेजों में नामांकन लिया जायेगा. विवि द्वारा कॉलेजों के उन विषयों की सूची जारी कर दी गयी है. अधिकतर अंगीभूत कॉलेजों में इतिहास की सीटें भर चुकी हैं इसके आवेदन आमंत्रित नहीं किया जा रहा है.

महत्वपूर्ण तिथियां

-पहली मेरिट लिस्ट का प्रकाशन – 24 जून-डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन – 25 जून से दोजुलाई तक-नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – चार जुलाई- कॉलेजों द्वारा रिक्त सीटों की सूची देने की अंतिम तिथि – तीन जुलाई- सेकेंड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन चार जुलाई-डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन – 05 से 09 जुलाई तक- नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 11 जुलाई- थर्ड मेरिट लिस्ट के प्रकाशन की अंतिम तिथि 12 जुलाई

यह भी जानें

इस वर्ष एलएलबी में चांसलर पोर्टल से होगा नामांकन :

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध लॉ कॉलेजों में संचालित एलएलबी कोर्स में इस वर्ष चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया जायेगा. इस संबंध में विवि प्रशासन ने निर्णय लिया है. अभी तक एलएलबी में नामांकन के लिए छात्रों को कॉलेज से फॉर्म दिया जाता था. लेकिन इस वर्ष से नामांकन के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित करने का निर्णय विवि प्रशासन द्वारा लिया गया है. बता दें कि लॉ कॉलेज धनबाद में नामांकन फॉर्म के पैसे में गड़बड़ी के मामला सामने आया था. इसके बाद ही विवि प्रशासन ने लॉ कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है. एलएलबी में नामांकन प्रक्रिया यूजी सेमेस्टर सिक्स का रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें