23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के लिए तीसरी बार खुला चांसलर पोर्टल

बीबीएमकेयू : 20 जुलाई तक खुला रहेगा चांसलर पोर्टल

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के 34 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में संचालित रेगुलर यूजी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए एक बार फिर चांसलर पोर्टल खोला गया है. इनमें 13 अंगीभूत और 21 संबद्ध कॉलेज शामिल हैं. इसको लेकर यूजी में नामांकन के लिए अब तक तीन बार चांसलर पोर्टल खोला गया है. पोर्टल शनिवार से ही खोल दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है. विवि के एडमिशन सेल द्वारा किस कॉलेज में किन विषयों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. इसकी सूची भी जारी कर दी गयी है.

कॉलेजवार रिक्त सीटों वाले विषय

बीएससी सिटी बोकारो – इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस छोड़ सभी विषयबीएसके कॉलेज मैथन – इंग्लिश छोड़ सभी विषयचास कॉलेज – इंग्लिश छोड़ सभी विषयडिग्री कॉलेज, गोमिया – भूगोल, हिंदी और इतिहास छोड़ सभी विषयडिग्री कॉलेज, झरिया – कॉमर्स, इंग्लिश, भूगोल, सोशियोलॉजी, हिंदी, इतिहास और पॉलिटिकल साइंस छोड़ कर सभी विषयडिग्री कॉलेज, टुंडी – सभी विषयकतरास कॉलेज – अर्थशास्त्र, फिलॉसफी, गणित, हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस छोड़ सभी विषयकेबी कॉलेज, बेरमो – सभी विषयपीके रॉय कॉलेज – कॉमर्स, इतिहास, गणित, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, जूलॉजी छोड़ सभी विषयआरएस मोर कॉलेज – फिलॉसफी, हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस छोड़ सभी विषयआरएसपी कॉलेज – सभी विषयसिंदरी कॉलेज – सभी विषयएसएसएलएनटी – इतिहास और जूलॉजी छोड़ कर सभी विषयजीएन कॉलेज – इतिहास को छोड़ कर सभी विषयसभी संबद्ध कॉलेज – सभी विषय

महत्वपूर्ण तिथि

पहला मेरिट लिस्ट – 23 जुलाई, 2024डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व नामांकन – 23 से 29 जुलाई, 2024नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 31 जुलाई, 2024कॉलेजों द्वारा रिक्त सीटों की सूचना – 30 जुलाई, 2024सेकेंड मेरिट लिस्ट – 1 अगस्त, 2024डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व नामांकन – 2 से 7 अगस्त, 2024नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 10 अगस्त, 2024कॉलेजों द्वारा रिक्त सीटों की सूचना – 8 अगस्त, 2024तीसरा मेरिट लिस्ट – 9 अगस्त, 2024डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व नामांकन – 9 से 14 अगस्त 2024नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 17 अगस्त, 2024

जैक से इंटर करने वाले छात्रों को भी देना होगा माइग्रेशन सर्टिफिकेट :

बीबीएमकेयू के एडमिशन सेल ने इस निर्णय लिया है कि अब यूजी में नामांकन के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से इंटर करने वाले छात्रों को भी माइग्रेशन का मूल सर्टिफिकेट देना होगा. 2023 तक जैक से इंटर करने वाले छात्रों से बीबीएमकेयू में माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं लिया जाता था. पहले केवल सीबीएसइ, सीआइएससीइ बोर्ड के साथ दूसरे राज्यों की एग्जामिनेशन बोर्ड से इंटर करने वाले छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट देना होता था.

तय समय पर कक्षाएं :

विवि के सभी कॉलेजों में आठ जुलाई से यूजी की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. नौ से 12 जुलाई तक सभी कॉलेजों में संकायवार इंडक्शन मीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें छात्रों को कॉलेज के संबंध में जानकारी दी जायेगी. उन्हें एनसीसी और एनएसएस के साथ परीक्षाओं के संबंध में जानकारी दी जायेगी.

अब तक करीब 21 हजार छात्रों ने यूजी में लिया नामांकन :

बीबीएमकेयू के सभी कॉलेजों में नामांकन के लिए अब तक चार मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसके बाद भी अबतक करीब 21 हजार के करीब छात्रों ने नामांकन लिया है. कम संख्या में छात्रों के नामांकन लेने के कारण ही तीसरी बार पोर्टल खोला गया है.

संबद्धता मिलने के बाद इनके लिए पहली बार खुला पोर्टल :

राज्य सरकार से संबद्धता मिलने के बाद सात कॉलेज में विभिन्न रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए शनिवार से चांसलर पोर्टल खोल दिया गया है. इनके लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है. इनका भी मेरिट लिस्ट अन्य विषयों के साथ जारी किया जायेगा.

कॉलेजवार उपलब्ध विषय

बीबीएम कॉलेज, बलियापुर – होम साइंस, भूगोल, कुड़माली, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित, जूलॉजी और बॉटनी

बाघमारा कॉलेज – इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, भूगोल, साइकोलॉजी, फिलॉसफी और जूलॉजीडीएवी महिला कॉलेज, कतरास – कॉमर्स

तैयब मेमोरियल इवनिंग डिग्री कॉलेज – हिंदी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, गणित व कॉमर्सबीडीए कॉलेज पिछरी बोकारो – बीबीए

जीएन कॉलेज धनबाद – बीबीएलॉ कॉलेज धनबाद – बीए-एलएलबी

इमामुल हइ खान लॉ कॉलेज बोकारो – बीए-एलएलबी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें