सरफेस पर पोस्टिंग के बदल घूस लेनेवाले इसीएल अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट
धनबाद सीबीआइ ने एजेंट रामप्रकाश पांडेय को 25000 रुपये घूस लेते एक मई को किया था गिरफ्तार
धनबाद सीबीआइ ने इसीएल के मुगमा एरिया के सीबीएच ग्रुप ऑफ माइन हड़ियाजाम कोलियरी के तत्कालीन एजेंट रामप्रकाश पांडेय के खिलाफ सीबीआइ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. चार्जशीट में आरोपों से संबंधित कई दस्तावेज संलग्न किये गये हैं. एक मई को सीबीएच ग्रुप के एजेंट आरपी पांडेय को हड़ियाजाम कोलियरी के जनरल मजदूर संजीव कुमार से कुमारधुबी कोलियरी स्थित रेलवे फाटक के पास 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था. उनसे मुगमा गेस्ट हाउस में रात भर पूछताछ की गयी थी. एजेंट की गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ की एक टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की और घर से चार लैपटॉप, दो मोबाइल व एक प्रिंटर मशीन के अलावा कई कागजात जब्त किये थे. सीबीआइ ने दो मई को आरपी पांडेय को सीबीआइ कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. अभी वह धनबाद मंडल कारा में बंद हैं.
75 हजार रुपये मांगी थी घूस :
संजीव कुमार ने शिकायत में कहा था कि वह 2006 से जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत था. 2011 में सड़क दुर्घटना में वह 50 प्रतिशत विकलांग हो गया. ऐसे में अंडरग्राउंड में काम करने में उसे काफी परेशानी हो रही थी. उसने एजेंट आरपी पांडेय से आग्रह किया कि उसकी ड्यूटी सरफेस पर लगायी जाये. तत्कालीन सांसद पीएन सिंह ने भी पत्र लिख कर्मी को सरफेस पर काम देने के बारे में कहा था. सरफेस पर पोस्टिंग के लिए आरपी पांडेय ने 75 हजार रुपये घूस मांग रहे थे. संजीव रुपये देने को तैयार नहीं था. उसने सीबीआइ से शिकायत की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है