DHANBAD NEWS : रिश्वतखोरी मामले में आरोपी सीसीएल कर्मी के खिलाफ आरोप पत्र दायर

अदालत से : अनुसंधानकर्ता प्रहलाद किशोर झा ने कुल 12 लोगों को गवाह बनाया है. गवाहों में अधिकांश सीबीआई के अधिकारी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:21 AM

रिटायर्ड सीसीएल के पंप ऑपरेटर गोपीनाथ मांझी को एरियर भुगतान कराने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में आरोपी सीसीएल कथारा कोलवाशरी बोकारो के लिपिक सुरेश ठाकुर के खिलाफ धनबाद सीबीआइ के एंटी करप्शन विंग ने सोमवार को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में दाखिल आरोप पत्र में अनुसंधानकर्ता प्रहलाद किशोर झा ने कुल 12 लोगों को गवाह बनाया है. गवाहों में अधिकांश सीबीआई के अधिकारी शामिल हैं. सीबीआइ की टीम ने सात अक्टूबर 2024 को छापामारी कर लिपिक सुरेश ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. सीसीएल कथारा कोलवाशरी के फोरमैन गार्ड राम विश्वास रजवार ने सीबीआई को लिखित शिकायत की थी.

सुशांतो हत्याकांड में सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश :

फाॅरवर्ड ब्लाॅक के नेता सुशांतो सेन गुप्ता उनके भाई संजय सेन गुप्ता व कार्यकर्ता दुर्योधन पाल की हत्या के चर्चित मामले की सुनवाई सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में हुई. केस अभिलेख साक्ष्य पर निर्धारित था. लेकिन सीबीआई कोई गवाह पेश नहीं कर सकी. अदालत ने अभियोजन की ओर से सीबीआई को गवाह पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तिथि 3 दिसंबर 2024 मुकर्रर कर दी. सुनवाई के दौरान आरोपी विजय कुमार सोरेन उर्फ ठाकुर मांझी व सुशांतो मुखर्जी हाजिर थे, जबकि हलधर महतो गैर हाजिर थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने प्रतिनिधित्व आवेदन दायर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version