मुख्य संवाददाता, धनबाद.
नगर निगम के झरिया अंचल में पीसीसी रोड और नाली की मापी घोटाला मामले में सूडा के कनीय अभियंता हीरालाल पर भी कार्रवाई होगी. इसके लिए नगर निगम की ओर से कनीय अभियंता के खिलाफ आरोप गठित कर सूडा को कार्रवाई के लिए लिखा गया है. इसके पूर्व सहायक अभियंता मनोज कुमार के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई के लिए मुख्यालय से अनुशंसा की गयी थी. चुकीं आरोप गठित करने के पहले ही सहायक अभियंता हीरालाल की सेवा सूडा को वापस कर दी गयी थी. ऐसे में नगर निगम ने आरोप गठित कर सूडा को कार्रवाई के लिए लिखा है.क्या है मामला :
झरिया अंचल के वार्ड नंबर 48 में काली स्थान जीनागोड़ा से दिनेश तुरी के घर, घुसर पासवान काली स्थान दुर्गा मंदिर से कामेश्वर सिंह के घर होते हुए गोपाल पासवान के घर तक 1000 फीट पीसीसी सड़क व 1600 फीट नाली का निर्माण होना था. इसके लिए 33 लाख 95 हजार का टेंडर निकाला गया था. झरिया के संवेदक नीरज कुमार सिंह को टेंडर मिला था. आरोप है कि सांठ-गांठ कर 484 फीट पीसीसी सड़क व 250 फीट नाली कम बनायी गयी थी और एमबी बुक में सड़क व नाली पूरी लंबाई की दिखाकर संवेदक को भुगतान करा दिया गया था. बाद में स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब नगर निगम ने मामले की जांच करायी, तो पीसीसी सड़क 484 फीट कम तथा नाली 250 फीट कम मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है