22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढांगी की सीएचओ ने बलियापुर सीएचसी प्रभारी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र ढांगी का मामला

बलियापुर.

बलियापुर प्रखंड के ढांगी गांव स्थित स्वास्थ्य आयुष्मान आरोग्य केंद्र की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) रेणु कुमारी ने बलियापुर के सीएचसी के प्रभारी डॉ राहुल कुमार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की जांच के नाम पर सीएचसी प्रभारी द्वारा बार-बार स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में ड्यूटी देनी पड़ती है. बावजूद प्रभारी कहते हैं कि आरोग्य केंद्र बंद रहता है. उन्हें महीने में अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है. विदित हो कि बलियापुर बीडीओ ने 15 अप्रैल को केंद्र का निरीक्षण किया था.

पूर्व में डीसी व सिविल सर्जन से की थी शिकायत :

सीएचओ रेणु कुमारी का कहना है कि 23 फरवरी 2024 को बलियापुर प्रखंड के सभी सीएचओ ने डीसी व सिविल सर्जन को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर बलियापुर के सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल कुमार पर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. एक साल से प्रोत्साहन राशि के साथ साथ वेतन अवरुद्ध करने की धमकी देकर परेशान किया जा रहा है.

कोट

लगाये गये आरोप बेबुनियाद व मनगढ़ंत है. बीडीओ द्वारा केंद्र की जांच के एक सप्ताह बाद भी स्पष्टीकरण का जवाब सीएचओ ने नहीं दिया है. प्राय: निरीक्षण में केंद्र बंद पाया गया. सोमवार को नौ बजे ढांगी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे, तो केंद्र बंद था. पौने घंटे इंतजार के बाद सीएचओ नहीं पहुंची.

डॉ राहुल कुमार,

प्रभारी, सीएचसी, बलियापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें