एटीएम में कागज का टुकड़ा चिपका कर पांच हजार उड़ाये

एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे की निकासी

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 1:00 AM

प्रतिनिधि, लोयाबाद

लोयाबाद में अपराधियों ने एटीएम मशीन में कागज का टुकड़ा चिपका कर लोगों का पैसा उड़ाने का धंधा फिर से शुरू कर दिया है. रविवार की दोपहर मदनाडीह स्थित एसबीआइ की एटीएम में दीपक नामक युवक पैसा निकासी करने गया. उसने मशीन में कार्ड डाल पांच हजार रुपये निकाल रहा था. पर पैसा नहीं निकला. इसके बाद वह एटीएम से निकल गया. कुछ दूर जाने के बाद उसके मोबाइल पर पांच हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. मैसेज देख वह भागे-भागे एटीएम पहुंचा, लेकिन तब तक अपराधी जा चुके थे. उसने लोयाबाद घटना में घटना की शिकायत की है. बताया जाता है कि लोयाबाद में एक माह में तीन लोगों का एटीएम कार्ड बदल या मशीन में कागज का टुकड़ा चिपका कर 80 हजार रुपये उड़ा चुके हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस एटीएम मशीन में सीसीटीवी फुटेज की जांच करे तो अपराधी पकड़ा जा सकता है. लगातार इस तरह हो रही घटना से लोग दहशत में हैं कि आखिर कैसे एटीएम से पैसा निकाला जाए.

Next Article

Exit mobile version