22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: इसीएल में नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी

सरायढेला थाना क्षेत्र के आस्था सानू अपार्टमेंट निवासी कुमार अभिजीत से इसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गयी है. जब वह ड्यूटी पर योगदान देने के लिए पहुंचे तो उन्हें ठगी का पता चला.

धनबाद.

सरायढेला थाना क्षेत्र के आस्था सानू अपार्टमेंट निवासी कुमार अभिजीत से इसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गयी है. इसे लेकर अभिजीत ने थाना में कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फर्जी आइ कार्ड लेकर पहुंचा तो हुआ खुलासा :

कुमार अभिजीत ने बताया कि निरसा में रहने वाले तीन युवकों से उसकी कुछ साल पहले जान-पहचान हुई थी. उन लोगों ने कहा कि इसीएल में नौकरी लगवा देंगे, लेकिन इसके लिए 15 लाख रुपये देने होंगे. उनके झांसे में आकर अभिजीत ने 12 जून 2023 से लेकर दो मार्च 2024 तक 15 लाख रुपये उन लोगों को दे दिये, इसके बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी. जब उन्होंने उन लोगों पर दबाव बनाया तो आरोपियों ने तीन सितंबर 2024 को उन्हें एक आइ कार्ड दिया और कहा कि अब जाकर ड्यूटी ज्वाइन कर लो. इसके बाद जब वह उस आइकार्ड को पहनकर इसीएल कार्यालय पहुंचा तो पता चला कि कार्ड फर्जी है और उसे ठगा गया है. इसके बाद जब उन्होंने तीनों से अपने रुपये मांगे तो वे लोग धमकी देने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें