धनबाद.
जेइइ मेन 2025 सेशन वन की परीक्षा धनबाद के बरवाअड्डा स्थित इयॉन डिजिटल सेंटर में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार से शुरू हो गयी. परीक्षा केंद्र में हाईटेक फ्रिस्किंग और बायोमेट्रिक जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. पहली पाली में 667 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 623 ने परीक्षा दी, 44 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 654 अभ्यर्थियों में से 639 उपस्थित रहे. 15 अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों की भीड़ और छात्रों की उत्सुकता ने माहौल को गर्म बनाए रखा. जेइइ मेन का यह सत्र 29 जनवरी 2025 तक चलेगा.पेपर का अनुभव
पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक चली. परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की. इसके अनुसार फिजिक्स ने अधिकांश छात्रों को परेशान किया. कई ने इसे मुश्किल बताया. शिक्षक अजय वीर ने बताया कि केमिस्ट्री के सवाल सीधे व आसान थे, जबकि फिजिक्स पिछले साल की तुलना में अधिक उलझाने वाला था. मैथ्स सेक्शन हर साल की तरह ही लंबा था. उन्होंने बताया कि छात्रों ने पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अभ्यास किया था, उनके लिए यह पेपर आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था. फिजिक्स और मैथ्स ने चुनौती पेश की.थर्मल फिजिक्स से लेकर प्रोजेक्टाइल मोशन तक
छात्रों के अनुसार, फिजिक्स में थर्मल फिजिक्स, प्रोजेक्टाइल मोशन, सर्किट, डायोड, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स और मॉर्डर्न फिजिक्स जैसे टॉपिक्स से सवाल पूछे गये. मैथ्स का पेपर लंबा था, लेकिन सवाल अपेक्षाकृत सरल थे. केमिस्ट्री में कुछ मुश्किल सवालों के बावजूद, इसे औसतन आसान माना गया.200 स्कोर का दावा
कई छात्र 200 से अधिक अंक पाने का अनुमान लगा रहे हैं. पेपर के बाद केंद्रों के बाहर छात्रों और अभिभावकों के बीच नतीजों को लेकर चर्चा तेज रही. वहीं, दूसरी पाली के एक छात्र बताया कि केमिस्ट्री में मुश्किल सवालों ने सोचने पर मजबूर किया, लेकिन अनेक छात्रों के लिए पेपर फेयर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है