24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद जिला चेंबर के चुनाव में चेतन गोयनका व राजीव शर्मा आमने-सामने

12 अगस्त को स्क्रूटनी, 13 अगस्त को नाम वापसी, 17 अगस्त को जारी होगा वोटर लिस्ट और 22 अगस्त को चुनाव

जिला चेंबर के चुनाव में चेतन गाेयनका व राजीव शर्मा गुट आमने-सामने है. व्यावसायिक गलियारे में चुनाव को लेकर चर्चा आम है. लंबे समय के बाद जिला चेंबर का चुनाव हो रहा है. यह चुनाव इसलिए भी रोचक हो गया है कि पूर्व कमेटी व संरक्षकों के बीच मुकाबला है. रविवार को नामांकन के अंतिम दिन चेतन गोयनका ने अध्यक्ष व उनके गुट के अजय नारायण लाल ने महासचिव व श्याम गुप्ता ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. जबकि प्रतिद्वंदी गुट राजीव शर्मा ने अध्यक्ष व उनके गुट से राजेश गुप्ता ने महासचिव व संजीव अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. जबकि प्रेम गंगेसरिया ने दो दिन पहले कोषाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. अध्यक्ष व महासचिव पद पर सीधा तथा कोषाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. 12 अगस्त को स्क्रूटनी, 13 अगस्त को नाम वापसी, 17 अगस्त को वोटर लिस्ट व 22 अगस्त को चुनाव होगा. चुनाव पदाधिकारी प्रदीप सिंह व राजेश दुदानी ने बताया कि चुनाव को लेकर सात लोगों ने फॉर्म खरीदा था. सभी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. 22 अगस्त को कला भवन के सामने विवाह भवन में सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. शाम छह बजे तक परिणाम की घोषणा की जायेगी.

शुरू हुआ पार्टियों का दौर, पर्दे के पीछे से भी कैंपेनिंग :

लंबे समय के बाद चुनाव होने के कारण यह चुनाव काफी रोचक हो गया है. सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. कोई चेंबर टू चेंबर, तो कोई फोन पर वोट मांग कर रहा है. दूसरी ओर पार्टियों का भी दौर शुरू होगा. जिला चेंबर के ताज के लिए कई नामचीन भी दिलचस्पी ले रहे हैं. पर्दे के पीछे से बिसात बिछा रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि जिला चेंबर का ताज किसके सिर पर होगा,

208 वोटर करेंगे अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष के भाग्य का फैसला :

जिला चेंबर चुनाव में 56 चेंबर भाग लेंगे. कुल 208 वोटर करेंगे अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष के भाग्य का फैसला करेंगे.

वोट के लिए दावे पर दावे :

जिला चेंबर चुनाव के उम्मीदवार कैंपेनिंग के दौरान दावे पर दावे कर रहे हैं. किस गुट का दावा कारगर साबित होगा, यह 22 अगस्त को ही स्पष्ट हो पायेगा. उम्मीदवारों की नजर उन व्यवसायिक संगठनों पर अधिक है, जहां वोटर अधिक है. 56 संगठनों में सबसे अधिक केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पास 15 वोटर हैं. बैंकमोड़ चेंबर व पुराना बाजार चेंबर के नौ-नौ वोटर हैं, जो बड़े संगठन हैं उसमें भी बैठक चल रही है. किसको वोट देना है, यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है. 20 को संगठनों की अंतिम बैठक में कौन प्रत्याशी को वोट देना है, इस पर निर्णय लिया जायेगा.

प्रत्येक 100 सदस्य पर अतिरिक्त एक वोट :

प्रावधान के मुताबिक अगर किसी चेंबर के सदस्यों की संख्या 100 से लेकर 199 तक है, तो उस चेंबर के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को वोटिंग राइट्स होगा. उसके बाद प्रत्येक 100 सदस्य पूरा होने पर एक अतिरिक्त वोट का अधिकार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें