छपरा के रिटायर्ड फौजी से की 35 लाख की ठगी, चिरकुंडा व आसनसोल से दो युवक हिरासत में

पेंशन से जुड़ी बात कर मंगाया ओटीपी और निकाल लिये पैसे, छपरा की साइबर पुलिस ने चिरकुंडा के सुभाष नगर से मुकेश मोदक को उठाया

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:42 AM

पेंशन से जुड़ी बात कर मंगाया ओटीपी और निकाल लिये पैसे, छपरा की साइबर पुलिस ने चिरकुंडा के सुभाष नगर से मुकेश मोदक को उठाया बिहार के छपरा जिले के रहनेवाले एक रिटायर्ड फौजी के बैंक खाते से 35 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में वहां की साइबर पुलिस ने चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मुहल्ले से मुकेश कुमार मोदक को बुधवार की रात हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने प. बंगाल के आसनसोल में भी छापेमारी की और वहां से एक युवक को पकड़ा. पुलिस दोनों को लेकर छपरा चली गयी है. छापेमारी में चिरकुंडा पुलिस भी शामिल थी. रिटायर्ड फौजी के पास कुछ दिन पूर्व बैंक अधिकारी बन कर साइबर ठग ने फोन किया और पेंशन से जुड़ी कुछ बातें कीं. इसी क्रम में साइबर ठग ने फौजी से ओटीपी ले लिया और चार किस्त में लगभग 35 लाख रुपये की निकासी कर ली. कुछ दिनों बाद जब फौजी बैंक गया तो पता चला कि उनका अकाउंट खाली है. जांच में पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है. उन्होंने छपरा थाना में मामला दर्ज कराया. साइबर सेल के इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी छानबीन में मिले लोकेशन के आधार पर चिरकुंडा थाना पहुंचे. पुलिस ने सुभाष नगर के बिहारी यादव के घर में भाड़े पर रहे मुकेश कुमार मोदक को हिरासत में लिया. बिहार पुलिस ने रात में ही आसनसोल में छापेमारी कर वहां से भी एक युवक को पकड़ा. साइबर इंस्पेक्टर श्री तिवारी ने फिलहाल ज्यादा कुछ बताने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. दो को हिरासत में लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version