Loading election data...

Chhath Puja 2024: झारखंड का एक अनोखा गांव, जहां देखते ही बनती है सामूहिक छठ की छटा

Chhath Puja 2024: चार दिवसीय महापर्व छठ आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. झारखंड में एक अनोखा गांव हैं, जहां पूरा गांव एक ही घाट पर महापर्व छठ मनाता है. सामूहिक छठ की छटा यहां देखते ही बनती है. आज भी तिवारी वंशज इस परंपरा को निभा रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 5, 2024 11:11 AM
an image

Chhath Puja 2024: राजगंज (धनबाद)-झारखंड के धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र का एक गांव है धारकिरो, जहां करीब एक सौ ब्राह्मण परिवार रहते हैं. इस गांव में महापर्व छठ का आयोजन समाज के लिए एक मिसाल है. आज भी इस गांव में सामूहिक छठ होता है. पूरे गांव के लोग आपस में मिलकर महापर्व मनाते हैं. एक ही घाट पर सभी लोग अर्घ्य देते हैं. स्वर्गीय जगन्नाथ तिवारी के पुत्र वैद्यनाथ तिवारी, साहेब राम तिवारी और पंचानंद तिवारी के वंशज आज भी परंपरा को निभाते आ रहे हैं.

एक ही घाट पर सभी देते हैं अर्घ्य


धारकिरो गांव में इस साल भी महापर्व छठ का आयोजन धूमधाम से हो रहा है. इसकी तैयारी में पूरा गांव तन-मन से जुटा हुआ है. गांव से लेकर घाट तक साफ सफाई, साज-सज्जा, प्रसाद बनाने से लेकर इसके वितरण तक में सबकी भागीदारी रहती है. अर्घ्यदान भी एक ही घाट पर पूरे गांव के लोग एक साथ करते हैं. आज मंगलवार से नहाय-खाय के साथ चार दिनी महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है.

महापर्व छठ में दिखती है सामूहिकता


सामूहिक व्रत में पूरे गोतिया के बुजुर्ग, युवा, महिला, पुरुष, बच्चे सभी भाग लेते हैं. इस बार यहां छठ में कन्हाई लाल तिवारी और निशांत नवीन तिवारी व्रती हैं. हरि प्रसाद तिवारी, मुकेश प्रसाद तिवारी, सपन तिवारी, नकुल तिवारी, प्रणव तिवारी, पीयूष तिवारी, भानुशंकर तिवारी, दुलाल तिवारी, रोहित तिवारी, मनोज तिवारी, सुबीर तिवारी, कार्तिक तिवारी, विजय रंजन तिवारी, सत्यम तिवारी, कालीचरण तिवारी, भोला तिवारी, हिमांशु शेखर तिवारी, संजय तिवारी, प्रदीप तिवारी सहित पूरे गांव लोग योगदान दे रहे हैं.

Also Read: Chhath Puja 2024: झारखंड का एक अनोखा गांव, जहां एक ही आंगन में मनता है महापर्व छठ

Also Read: Chhath Puja 2024: कौन हैं छठी मईया, कैसे शुरू हुई इनकी पूजा, जानिए क्यों कहते हैं इसे महापर्व?

Exit mobile version